देवघर : अढ़ैया मेला के अवसर पर बाबा मंदिर में शिवभक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी है. रविवार को पूरा मंदिर परिसर भक्तों से पट गया. बोल बम के जयकारा से मंदिर परिसर सहित आस–पास का क्षेत्र गुंजायमान हो रहा था. श्रद्धालुओं को कतारबद्ध कर मानसरोवर तट के फुट ओवर ब्रिज से मंदिर के गर्भ–गृह में प्रवेश कराया गया.
दिन के पांच बजे तक 90 हजार से अधिक कांवरियों ने बाबा बैद्यनाथ पर जलार्पण कर मंगलकामना की. इसमें बड़ी संख्या में महिला श्रद्धालु भी शामिल हुई. भक्तों की कतार बाबा मंदिर परिसर से बाहर निकल कर ढाई किलोमीटर दूर बरमसिया चौक के निकट पहुंच गयी.
उमस भरी गरमी में भीड़ को देखते हुए कई लोग अपने घरों से बाहर निकल कर कांवरियों की सेवा की. कांवरियों को पाइप के माध्यम से पानी से स्नान कराया. पुलिस बल भी पहले से मुस्तैद थी. रविवार को चार बज कर पांच मिनट में बाबा मंदिर का पट खुला. सरकारी पूजा के समापन होते ही पट खोल दिया गया.
इसमें 150 से अधिक श्रद्धालुओं ने वीआइपी पास के माध्यम से पूजा–अर्चना की. भक्तों को व्यवस्थित करने में मंदिर थाना प्रभारी मदन मोहन, मंदिर प्रबंधक रमेश परिहस्त आदि लगे थे.