देवघर: ग्रामीण क्षेत्रों में कुपोषण की बढ़ती संख्या पर अंकुश लगाने के लिए केंद्र सरकार व यूनिसेफ ने पंचायतीराज विभाग से सहयोग लिया है. केंद्रीय पंचायतीराज मंत्रालय व राज्य सरकार के महिला एवं बाल विकास विभाग ने गांवों में ग्राम सभा के माध्यम से कुपोषण पर काम करने की योजना बनायी है. पंचायतीराज मंत्रलय के निर्देश के आलोक में गांव में विशेष ग्राम सभा मुखिया की अध्यक्षता में आयोजित होगी.
इस ग्राम सभा में आइसीडीएस, स्वास्थ्य, सफाई, पेयजल, पीडीएस, मध्याह्न् भोजन, कृषि, बागवानी, डेयरी व मत्स्य पालन के कार्यकर्ता प्रभारी बैठक में शामिल होंगे. यह ग्राम सभा पूर्ण रुप से पोषण संबंधी मामलों पर होगी.
बैठक में पोषण का महत्व पर चर्चा होगी तथा इसे लागू करने का संकल्प लिया जायेगा. इस संदर्भ में डीडीसी शशि रंजन प्रसाद सिंह ने बताया कि सभी पंचायतों को विभागीय निर्देश भेज दिया गया है.इस बैठक में पोषण संबंधित सभी कार्यकर्ता प्रभारियों को अनिवार्य रुप से भाग लेना है.