देवघर : मोहनपुर प्रखंड के चकरमा गांव का प्रेम कुमार मिश्रा उर्फ मोनू ने सीबीएसइ 12वीं की परीक्षा में साइंस विषय में 76 फीसदी अंक प्राप्त किया है. मोनू को म्यूजिक में सर्वाधिक 96, बायोलॉजी में 78 व अंग्रेजी में 78 मिला है.
चकरमा निवासी पूरन मिश्रा उर्फ पून्नु के पुत्र मोनू ने अपनी सफलता का श्रेय अपने नाना दमड़ी पंडा, नानी रुद्रानी देवी, दादा लक्खीचंद्र मिश्रा, दादी गायत्री देवी, पिता पूरन मिश्रा व मां मासंगी देवी समेत संत जेवियर प्लस टू स्कूल के शिक्षकों को दिया है. मोनू ने कहा कि वह आगे मेडिकल की पढ़ाई करेंगे व डॉक्टर बनकर गांव व समाज में सेवा करना चाहते हैं. मोनू ने कहा कि गांव के छात्र भी कड़ी मेहनत की सफलता प्राप्त कर सकते हैं.