देवघर: सिदो कान्हू मुमरू विवि के अंगीभूत कॉलेज एएस कॉलेज के डिग्री थ्री का रिजल्ट नहीं आने से अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के समर्थकों ने वीसी डा रामयतन प्रसाद का पुतला फूंका. सत्संग चौक पर सैकड़ों की संख्या में छात्रों ने विवि प्रशासन के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन किया. इसका नेतृत्व परिषद के जसीडीह नगर अध्यक्ष सियाराम मिश्र के नेतृत्व में किया गया.
मौके पर संगठन मंत्री दीपक मिश्र ने कहा कि विवि ने डिग्री थ्री का रिजल्ट प्रकाशित कर दिया है, लेकिन एएस कॉलेज का रिजल्ट प्रकाशित नहीं किया गया है. वहीं डिग्री वन की परीक्षा हुए चार माह बीतने बाद भी अभी तक रिजल्ट नहीं प्रकाशित किया गया है.
विवि से मांग करते है कि शीघ्र रिजल्ट प्रकाशित किया जाय, नहीं तो विवि के सभी कॉलेजों में तालाबंदी किया जायेगा. इस मौके पर सैकड़ों की संख्या में छात्र उपस्थित थे.