7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

निकाय चुनाव : छिटपुट झड़प छोड़ देवघर में मतदान शांतिपूर्ण

सात मेयर 296 वार्ड प्रत्याशियों का भाग्य इवीएम में बंद देवघर : छिटपुट झड़प की घटना को छोड़ देवघर नगर निगम चुनाव में 58.25 प्रतिशत वोटरों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. इस तरह सात मेयर प्रत्याशी और 296 वार्ड पार्षद प्रत्याशियों का भाग्य मतदाताओं ने इवीएम में बंद कर दिया है. 29 मई को […]

सात मेयर 296 वार्ड प्रत्याशियों का भाग्य इवीएम में बंद
देवघर : छिटपुट झड़प की घटना को छोड़ देवघर नगर निगम चुनाव में 58.25 प्रतिशत वोटरों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. इस तरह सात मेयर प्रत्याशी और 296 वार्ड पार्षद प्रत्याशियों का भाग्य मतदाताओं ने इवीएम में बंद कर दिया है. 29 मई को वोटों की गिनती होगी.
2010 निगम चुनाव की तुलना में वोटों के प्रतिशत में 10 फीसदी का इजाफा हुआ है. पिछली बार निगम चुनाव में 48 फीसदी ही वोट पड़े थे. वोटिंग के दौरान काफी संख्या में वोटरों का नाम ही मतदाता सूची में नहीं था, इसलिए कई लोग वोटिंग से वंचित रह गये.
कईयों को वार्ड चेंज होने जाने के कारण इघर-उघर भटकना पड़ा. बरनवाल धर्मशाला, सलौनाटांड़, राममंदिर रोड, हरिजन कॉलोनी, जसीडीह बाजार सहित कई जगहों पर आंशिक झड़प हुई. दो गुटों में मारपीट की घटना भी हुई. मतदान के दौरान विभिन्न थानों में 10 लोगों को हिरासत में लिया गया, जिन्हें बाद में बांड पर छोड़ दिया गया.
मॉक पोल के दौरान इवीएम में गड़बड़ी : सुबह जैसे ही मतदान आरंभ हुआ, मॉक पॉल के दौरान मेयर के दो और वार्ड पार्षद के लिए दो इवीएम में खराबी की बातें विभिन्न बूथों से आयी थी. इन चारों इवीएम को बदलने के दौरान मतदान बाधित रहा. वहीं, बूथ संख्या 13/1 व 13/2 में तैनात पोलिंग अफसर-3 के रूप में तैनात मथुरा हेंब्रम नशे में धुत पाये जाने पर वोटरों और प्रत्याशियों ने हंगामा किया.
सूचना मिलते ही पोलिंग अफसर को रिप्लेस कर दिया गया. वहीं बीएड कॉलेज में तैनात पोलिंग अफसर-3 बेहोश हो गये. जिसे तुरंत सदर अस्पताल लाया गया. उनकी जगह दूसरे पी-3 को रिप्लेस कर दिया गया.
कहां-कहां विलंब से शुरू हुआ
बंपास टाउन बूथ संख्या 35(3) में इवीएम में गडबड़ी के कारण 10 मिनट देर से शुरू हुआ मतदान
भंडारकोला बूथ संख्या 34(3) में मॉक पॉल में विलंब से 15 मिनट बाधित रहा मतदान
संत कोलंबस स्कूल बूथ संख्या 22/2 में 20 मिनट विलंब से शुरू हुआ मतदान

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें