फोटो सुभाष-एक से लेकर 160 बूथों की नंबरिंग के हिसाब से निर्धारित वज्रगृह में रखा गया इवीएम-वज्रगृह की सुरक्षा जैप-1 के हवाले-एक मेयर पद और 35 वार्ड पार्षद पद के लिए हुआ चुनावमुख्य संवाददाता, देवघरशाम पांच बजे मतदान समाप्त होने के बाद निगम क्षेत्र के 160 बूथों से इवीएम को कड़ी सुरक्षा के बीच पंचायत प्रशिक्षण संस्थान स्थित वज्रगृह पहुंचाया गया. एक से लेकर 160 बूथों के इवीएम को नंबरिंग के अनुसार निर्धारित वज्रगृह में इवीएम को रखा गया. इवीएम जमा करते वक्त पंचायत प्रशिक्षण संस्थान में जिला निर्वाचन पदाधिकारी अमीत कुमार और एसपी पी मुरुगन स्वयं मौजूद थे. वज्रगृह की सीलींग के वक्त मेयर प्रत्याशियों सहित कई प्रत्याशियों की भी मौजूदगी रही. इस तरह एक मेयर पद और 35 वार्ड पार्षद पद के लिए सात मेयर और 296 वार्ड प्रत्याशियों की किस्मत वज्रगृह में बंद हो गयी है. कड़ी सुरक्षा में रखा गया इवीएमवज्रगृह की सुरक्षा जैप-1 फोर्स के हवाले कर दिया गया है. चारों ओर जवानों ने मोरचा बनाया है और सशस्त्र जवानों को सुरक्षा में तैनात रखा गया है. अब इवीएम रखे वज्रगृह में सीलींग के बाद सभी अधिकारी हों या प्रत्याशी पंचायत प्रशिक्षण संस्थान से बाहर हो जायेंगे. 29 को मतगणना के दिन सभी प्रत्याशियों की मौजूदगी में सील खोला जायेगा और काउंटिंग होगी.
हेडिंग : देर रात तक जमा हुआ वज्रगृह में इवीएम
फोटो सुभाष-एक से लेकर 160 बूथों की नंबरिंग के हिसाब से निर्धारित वज्रगृह में रखा गया इवीएम-वज्रगृह की सुरक्षा जैप-1 के हवाले-एक मेयर पद और 35 वार्ड पार्षद पद के लिए हुआ चुनावमुख्य संवाददाता, देवघरशाम पांच बजे मतदान समाप्त होने के बाद निगम क्षेत्र के 160 बूथों से इवीएम को कड़ी सुरक्षा के बीच पंचायत […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement