Advertisement
कक्षा छह में 306 व कक्षा नवम में 115 छात्राओं का होगा दाखिला
कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में दाखिले के लिए मेधा सूची जारी एक सप्ताह के अंदर लेना होगा दाखिला नव नामांकित छात्राओं का होगा समारोह पूर्वक स्वागत देवघर : शैक्षणिक सत्र 15-16 में कक्षा छह एवं नवम में जिले के विभिन्न कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय में दाखिले के लिए जिलास्तर से मेधा सूची जारी कर […]
कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में दाखिले के लिए मेधा सूची जारी
एक सप्ताह के अंदर लेना होगा दाखिला
नव नामांकित छात्राओं का होगा समारोह पूर्वक स्वागत
देवघर : शैक्षणिक सत्र 15-16 में कक्षा छह एवं नवम में जिले के विभिन्न कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय में दाखिले के लिए जिलास्तर से मेधा सूची जारी कर दी गयी है.
उपायुक्त देवघर की अध्यक्षता में गठित जिलास्तरीय नामांकन समिति द्वारा अनुशंसित सूची का अनुमोदन के बाद प्रखंडस्तर पर भी मेधा सूची का प्रकाशन कर दिया गया है. साथ ही संबंधित अभिभावकों को पत्र के माध्यम से सूचना देते हुए एक सप्ताह के अंदर नामांकन कराने का अनुरोध किया जायेगा.
किसी कारणवश यदि संबंधित कोटि एवं कक्षा में स्थान रिक्त रह जाता है तो अनुमोदित प्रतीक्षा सूची से वरीयता के आधार पर नामांकन लिया जायेगा. वरीयता अंक समान होने पर अधिक उम्र के आधार पर नामांकन लिया जायेगा. नामांकन के समय प्रखंड का आवासीय प्रमाण पत्र जरूरी होगा.
नामांकन की निर्धारित तिथि में प्रत्येक दिन कक्षावार एवं कोटिवार नामांकन लेने वाले छात्राओं का प्रतिवेदन जिलास्तर पर अद्यतन रिपोर्ट उपलब्ध कराना है. नव नामांकित सभी छात्राओं का विद्यालय में समारोह आयोजित कर स्वागत किया जायेगा.
साथ ही छात्राओं को छात्रवास आवंटन एवं नये सत्र के लिए उन्मुखीकरण किया जायेगा. मेधा सूची के अनुसार कक्षा छह में कुल रिक्तियां 323, कक्षा छह में दाखिले के लिए उपलब्ध करायी गयी सर्वेक्षित छात्राओं की संख्या 640, कक्षा छह के लिए अनुशंसित छात्राओं की संख्या 306, शेष रिक्तियां 19, प्रतीक्षारत छात्राओं की संख्या 169 है.
कक्षा नवम में रिक्तियों की कुल संख्या 160, उपलब्ध करायी गयी सर्वेक्षित छात्राओं की संख्या 226 छात्राएं, अनुशंसित छात्राओं की संख्या 115, शेष रिक्तियां 48 एवं प्रतीक्षारत छात्राओं की संख्या 58 है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement