– शाम 19.40 बजे से एनटीपीसी से ठप रही बिजली- रात 23.10 में रि-स्टोर हुआ पावर, लोगों को मिली राहत- गरमी व अंधेरे से परेशान रहे देवघरवासी व पर्यटक- सदर अस्पताल, मुख्य बाजार, चौक-चौराहों पर पसरा रहा अंधेरासंवाददाता, देवघर एनटीपीसी ललमटिया में तकनीकी गडबडी की वजह से डाबरग्राम पावर ग्रिड में 3 घंटे 30 मिनट तक बिजली की आपूर्ति ठप रही. यह घटना शनिवार की शाम 7.40 बजे की है. विभागीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार तकनीकी टीम के मशक्कत के बाद रात 11.10 बजे पावर रि-स्टोर हुआ. इस दौरान देवघर में सिर्फ रेलवे को 20 मेगावाट पावर की आपूर्ति डीवीसी से हो रही थी. बिजली आपूर्ति ठप होने की वजह से देवघर के अधिकांश हिस्सों में अंधेरा पसर गया. स्थानीय लोगों का गरमी से बुरा हाल रहा. बाहर से आये पर्यटकों को भी देवघर में अंधेरे का सामना करना पडा. अंधेरे की वजह से लोग त्राहिमाम कर रहे थे. बिजली आपूर्ति ठप होने की सीधा असर स्वास्थ्य सेवाओं, बाजार, उद्योग आदि पर पडा. सदर अस्पताल देवघर सहित देवघर का मुख्य बाजार एवं विभिन्न चाौक चौराहों पर अंधेरा पसरा रहा. पावर रि-स्टोर होने के बाद लोगों की मुश्किलें थोडी कम हुई. मिली जानकारी के अनुसार देवघर में पिक आवर में पावर की कुल डिमांड 85 से 90 मेगावाट की है. लेकिन, लचर बिजली आपूर्ति व्यवस्था की वजह से देवघर को औतन 45 से 55 मेगावाट बिजली ही मिल रही है.
BREAKING NEWS
एनटीपीसी से बिजली की आपूर्ति 3 घंटे 30 मिनट तक ठप रही
– शाम 19.40 बजे से एनटीपीसी से ठप रही बिजली- रात 23.10 में रि-स्टोर हुआ पावर, लोगों को मिली राहत- गरमी व अंधेरे से परेशान रहे देवघरवासी व पर्यटक- सदर अस्पताल, मुख्य बाजार, चौक-चौराहों पर पसरा रहा अंधेरासंवाददाता, देवघर एनटीपीसी ललमटिया में तकनीकी गडबडी की वजह से डाबरग्राम पावर ग्रिड में 3 घंटे 30 मिनट […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement