चूंकि यह वोटर रहने वाले तो वार्ड नंबर 26 के हैं, लेकिन इन वोटरों का नाम वार्ड नंबर 25 की वोटर लिस्ट में दर्ज है. इस त्रुटि की वजह से वार्ड नंबर 26 के वोटर को वार्ड नंबर 25 का पार्षद चुनना पड़ेगा. उन्हें वोट देने भी दूसरे वार्ड क्षेत्र के बूथ में जाना पड़ेगा. त्रुटि के शिकार वार्ड नंबर वोटरों को तब इसकी जानकारी मिली जब बीएलओ ने उन्हें वोटर स्लिप दिया.
मामला सामने आने के बाद त्रुटि के शिकार वोटरों ने डीसी को पत्र सौंपकर इसमें सुधार करने की मांग की है. ताकि वार्ड नंबर 26 के वोटर अपने मताधिकार का प्रयोग कर पायें. शिकायत करने वालों में मनोज यादव, प्रकाश महतो, ललिता देवी, जमनी देवी, टुल्लू यादव, पूरण यादव, पाल महतो, केली देवी, रुपेश राउत, संजु देवी, मधु राउत, पुतुल देवी, शंकर राउत, सुनिता देवी व सोनू कुमार आदि हैं.