यह जानकारी एसबीआइ सारठ शाखा प्रबंधक रामकृष्ण ने दी. उन्होंने कहा कि ग्राहक प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना के लिए अपने मोबाइल से पीएमएसबीवाइ के बाद स्पेस देकर अपना खाता नंबर फिर स्पेस के बाद नॉमनी के नाम लिख कर 09223588888 तथा प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के लिए पीएमजेजेबीवाइ स्पेस खाता नंबर स्पेस नॉमनी का नाम लिख कर फोन नंबर 09223588888 पर मेसेज भेज दें.
उसके बाद एक एकनोलेजमेन्ट मेसेज आयेगा और आपका बीमा हो जायेगा. शाखा प्रबंधक ने इस प्रक्रिया की जानकारी बुधवार को ग्राहकों को दी. प्रबंधक ने कहा कि सारठ शाखा वित वर्ष 2014-15 में कुल 37 करोड़ का व्यवसाय किया. इसमें 11 करोड़ ऋण भी दिया. शाखा से लगभग एक हजार किसानों को केसीसी दिया गया है. अबतक 500 ग्राहकों ने प्रधानमंत्री बीमा योजना का लाभ लिया है. कहा कि ग्राहकों को हो रही परेशानी को देखते हुए कि शाखा परिसर के विस्तार के लिए क्षेत्रीय प्रबंधक को पत्र लिखा गया है.