फोटो सिटी में एनओसी बीएड कॉलेज के नाम से है.- शैक्षणिक सत्र 16-17 में कोर्स आरंभ होगा- दाखिले की प्रक्रिया दिसंबर से होगी शुरू – यूनिवर्सिटी टीम ने एनसीटीइ के मापंदडों पर खरा पायासंवाददाता, देवघरशिवम कॉलेज ऑफ एजुकेशन, रिखिया को सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय दुमका ने बीएड कोर्स संचालन के लिए मान्यता प्रदान किया है. विश्वविद्यालय की टीम ने शिवम कॉलेज ऑफ एजुकेशन को एनसीटीइ के सभी मापदंडों पर सही पाया. कॉलेज को एनओसी मिलने की जानकारी प्रेसिडेंट एनके सिन्हा ने शुक्रवार को प्रेस कांफ्रेंस में दी. उन्होंने कहा कि शिवम एजुकेशन सोसाइटी की सेक्रेटरी मधुमाला सिन्हा व प्रेसिडेंट को एनओसी प्रमाण पत्र यूनिवर्सिटी प्रशासन द्वारा दिया गया. अब एनसीटीइ की औपचारिकता पूरी करने के बाद शैक्षणिक सत्र 16-17 के लिए दाखिले की प्रक्रिया दिसंबर से आरंभ करेंगे. बीएड में दाखिले के लिए एक सौ सीटें निर्धारित होगी. उन्होंने कहा कि माता-पिता की आर्थिक स्थिति को देखते हुए बच्चों के पठन-पाठन शुल्क में रियायत भी देते हैं. इसी प्रकार बीएड कोर्स के लिए भी हर संभव सुविधाएं यहां के छात्रों को दी जायेगी. वहीं पढ़ाई की गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं किया जायेगा.
शिवम कॉलेज ऑफ एजुकेशन को बीएड कोर्स के लिए मिली एनओसी
फोटो सिटी में एनओसी बीएड कॉलेज के नाम से है.- शैक्षणिक सत्र 16-17 में कोर्स आरंभ होगा- दाखिले की प्रक्रिया दिसंबर से होगी शुरू – यूनिवर्सिटी टीम ने एनसीटीइ के मापंदडों पर खरा पायासंवाददाता, देवघरशिवम कॉलेज ऑफ एजुकेशन, रिखिया को सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय दुमका ने बीएड कोर्स संचालन के लिए मान्यता प्रदान किया है. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement