प्रतिनिधि, सरैयाहाट सरैयाहाट प्रखंड के कदिया गांव में रविवार को सात वर्षीय एक बच्ची काजल कुमारी की मौत के मामले में नया मोड़ आ गया है. रविवार को गांव के कुंआ से ही काजल का शव बरामद किया गया था. तब इस मामले में उक्त बच्ची की मां मंजू देवी ने कहा था कि बच्चों के साथ खेलकूद में उसकी बच्ची कुंऐ में गिर गयी थी, लेकिन अब उसने अपना बयान बदल दिया है और बेटी की मौत को एक हादसा नहीं बल्कि हत्या करार दिया है. इससे भी बड़ी और चौकानेवाली बात उसने यह कही है कि बेटी काजल की हत्या किसी और ने नहीं खुद बच्ची के पिता यानी उसके पति महेश दास ने की है. इस मामले में पति पर अपनी बेटी की हत्या का आरोप लगाते हुए थाना में प्राथमिकी भी दर्ज करायी है. उसके मुताबिक उसका पति अकसर उसके साथ मारपीट किया करता था. घटना के दो दिन पहले शुक्रवार को दोनों के बीच विवाद हुआ था जिसमें उसके पति ने उसे कहा था कि वह उसे या काजल को मार देगा.शनिवार से उक्त बच्ची घर से गायब थी. काफी खोजबीन के बाद रविवार को उक्त बच्ची का शव एक कुंआ में मिला था. इस मामले में थाना प्रभारी फगुनी पासवान ने बताया कि पूर्व में बच्ची की मां मंजू देवी कह रही थी कि बाद में ब्यान बदल दी और अपने ही पति महेश दास पर हत्या का आरोप लगाया है.———————–
BREAKING NEWS
पेज-3// पहले कहा: खेलकूद में बेटी कुंए में गिर कर मरी, अब कहा: मेरे पति ने ही बेटी को मार डाला
प्रतिनिधि, सरैयाहाट सरैयाहाट प्रखंड के कदिया गांव में रविवार को सात वर्षीय एक बच्ची काजल कुमारी की मौत के मामले में नया मोड़ आ गया है. रविवार को गांव के कुंआ से ही काजल का शव बरामद किया गया था. तब इस मामले में उक्त बच्ची की मां मंजू देवी ने कहा था कि बच्चों […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement