27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रदूषण नियंत्रण को पहुंची विस टीम

देवघर: राज्य सरकार देवघर में प्रदूषण की समीक्षा करने के लिए विधान सभा पर्यावरण प्रदूषण नियंत्रण एवं पर्यटन विकास समिति की चार सदस्यीय टीम देवघर आयी. सोमवार को कमेटी ने देवघर सर्किट हाउस में जिले के प्रदूषण से संबंधित विभागों के पदाधिकारियों के साथ मैराथन बैठक की. यह दो बजे शुरू होकर साढ़े चार बजे […]

देवघर: राज्य सरकार देवघर में प्रदूषण की समीक्षा करने के लिए विधान सभा पर्यावरण प्रदूषण नियंत्रण एवं पर्यटन विकास समिति की चार सदस्यीय टीम देवघर आयी. सोमवार को कमेटी ने देवघर सर्किट हाउस में जिले के प्रदूषण से संबंधित विभागों के पदाधिकारियों के साथ मैराथन बैठक की. यह दो बजे शुरू होकर साढ़े चार बजे तक चली.

इसकी अध्यक्षता जामताड़ा विधायक सह कमेटी के अध्यक्ष विष्णु प्रसाद भैया ने की. इसमें पर्यावरण से संबंधित परिवहन, सिंचाई, वन, पर्यटन, पथ निर्माण, डीआरडीए, पंचायती राज, बिजली आदि विभागों के पदाधिकारियों के साथ जिले में बढ़ते प्रदूषण के कारण व निदान पर विस्तृत चर्चा की गयी. मौके पर धार्मिक नगरी को प्रदूषण मुक्त के लिए जिला के पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये. इस संबंध में चेयरमैन विष्णु प्रसाद भैया ने बताया कि देवघर में प्रदूषण रोकने के लिए अब तक ठोस पहल नहीं किया गया है. लोगों में जागरूकता के लिए एक होर्डिग तक नहीं लगा है. यहां की आबादी बढ़ी है. गाड़ियों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. बावजूद प्रदूषण जांच की कोई सुविधा नहीं है.

कमेटी ने तत्काल पेट्रोल पंपों पर प्रदूषण जांच केंद्र खोलने का निर्देश दिया है. साथ ही टावर चौक के निकट तत्काल होर्डिग के माध्यम से लोगों को जागरूक करने को कहा गया है. धार्मिक नगरी रहने से लाखों लोगों का आना-जाना होता है. बढ़ते प्रदूषण का असर लोगों के स्वास्थ्य पर पड़ रहा है. कमेटी ने समस्या को गंभीरता से लेकर रिपोर्ट एकत्र कर लिया है. इसे विधान सभा में रखा जायेगा. मीटिंग के दौरान सभी बातों पर बारीकी से अध्ययन होगा. बैठक में कमेटी के सचिव सिराज वजीह, निर्भय शाहवादी, संजीव कुमार, डीडीसी शशि रंजन प्रसाद, सीएस डा अशोक कुमार, एसीएमओ डॉ दीपक कुमार, डीएफओ राजीव रंजन, डीटीओ पंकज कुमार, डीआरडीए डीपीओ राजीव रंजन सिन्हा, पथ निर्माण के कार्यपालक अभियंता जय प्रकाश सिंह, बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता राम जन्म यादव आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें