थाना प्रभारी चंदन कुमार ने पुलिसकर्मियों व स्थानीय लोगों की मदद से बाइक समेत चालक को नाले से बाहर निकाला. चालक का नाम सिद्धार्थ बताया गया है. चालक अपने बारे में कुछ नहीं बता पा रहा था. उसे गंभीर हालत में इलाज के लिये कुंडा मेधा सेवासदन में भरती कराया गया है.
Advertisement
कुंडा थाना प्रभारी की जीप ने मारा बाइक सवार को धक्का
देवघर: नगर थानांतर्गत देवघर-सारवां मुख्य पथ करनीबाग बुलेट शो-रूम के समीप रात करीब 9:45 बजे कुंडा थाना प्रभारी की सरकारी जीप (जेएच 15 ई 3677) ने एक बाइक सवार को धक्का मार दिया. घटना में पेशन बाइक (जेएच 11इ-5401) समेत चालक सामने नाले में चला गया. घटना के वक्त कुंडा थाना प्रभारी चंदन कुमार पुलिसकर्मियों […]
देवघर: नगर थानांतर्गत देवघर-सारवां मुख्य पथ करनीबाग बुलेट शो-रूम के समीप रात करीब 9:45 बजे कुंडा थाना प्रभारी की सरकारी जीप (जेएच 15 ई 3677) ने एक बाइक सवार को धक्का मार दिया. घटना में पेशन बाइक (जेएच 11इ-5401) समेत चालक सामने नाले में चला गया. घटना के वक्त कुंडा थाना प्रभारी चंदन कुमार पुलिसकर्मियों के साथ उसी गाड़ी में बैठे थे. घटना को देख कर आसपास के स्थानीय लोग दौड़े. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, लोगों को दौड़ते देख पहले सभी पुलिसकर्मियों ने साइड जाने में भलाई समझी. फिर स्थिति सामान्य देख कर पुलिसकर्मी घटनास्थल पहुंचे.
इस बीच घायल के मोबाइल से नंबर निकाल कर उसके परिजनों को सूचना दे दी गयी है. समाचार लिखे जाने तक उसे भरती कर इलाज कराया जा रहा है. सेवा सदन के डॉ संजय ने बताया कि घायल की स्थिति गंभीर है. थाना प्रभारी ने बताया कि वे लोग बायीं तरफ अपने साइड में जा रहे थे. बाइक चालक का संतुलन बिगड़ गया. यह देख उनके सरकारी जीप का भी चालक घबरा गया और संतुलन बिगड़ गया. थाना प्रभारी ने बताया घायल की स्थिति ठीक है. उधर स्थानीय लोगों ने इस पर कार्रवाई की मांग की है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement