फोटो दिनकर के फोल्डर में ब्लैक के नाम से-झटके चार विकेट-बने मैन ऑफ द मैच-चांद की बेहतरीन पारी गयी बेकारसंवाददाता, देवघरशिवम की शानदार पारी से ब्लैक रेंजर्स ने ऑरेंज को हार का स्वाद चखाया. दो मैचों में लगातार जीत दर्ज कर रही ऑरेंज के खिलाडि़यों को अति उत्साह ने डुबो दिया. वह पांच विकेट से हार गयी. शिवम ने घातक गेंदबाजी करते हुए चार विकेट झटक कर ऑरेंज की बल्लेबाजी क्रम को तोड़ दिया. टीम बड़े स्कोर बनाने से वंचित हो गयी. शिवम को शानदार गेंदबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच से नवाजा गया. केके स्टेडियम में आयोजित डीपीएल-5 टूर्नामेंट में ब्लैक का मुकाबला ऑरेंज से हुआ. ऑरेंज ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में सभी विकेट खोकर मात्र 71 रन ही बना सकी. इसमें चांद झा को छोड़ कर कोई बल्लेबाज दहाई अंक भी पार नहीं कर सका. चांद ने 38, पिंटू साह ने आठ व विकास यादव ने सात रनों का योगदान दिया. ब्लैक की ओर से गेंदबाजी करते हुए शिवम ने 19 रन देकर चार विकेट, आदित्य ने 20 रन देकर तीन विकेट व अमरेंद्र ने 12 रन देकर दो विकेट झटके. जवाब में उतरी ब्लैक की टीम 15 ओवर में पांच विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया. इसमें गणेश ने 23, ज्ञान शाही ने 10 व श्रवण ने नौ रनों का योगदान दिया. ऑरेंज की ओर से गेंदबाजी करते हुए अभय कुमार व अनिल झा ने दो-दो तथा आशुतोष ने एक विकेट झटके. उमेश पाठक, कुमार अमित अंपायर व सोनू गुप्ता स्कोरर की भूमिका में थे. मौके पर डीपीएल आयोजक समिति के अध्यक्ष विजय झा, सचिव संजय मालवीय, नीरज सिन्हा, राहुल कुमार, मनोज मिश्रा, डा वीरेंद्र सिंह, डा अमित कुमार, डा गौरीशंकर, रवि शंकर सिंह, कृष्ण कुमार, धर्मेंद्र देव, हर्षवर्द्धन आदि मौजूद थे.
शिवम की घातक गेंदबाजी से ब्लैक की जीत
फोटो दिनकर के फोल्डर में ब्लैक के नाम से-झटके चार विकेट-बने मैन ऑफ द मैच-चांद की बेहतरीन पारी गयी बेकारसंवाददाता, देवघरशिवम की शानदार पारी से ब्लैक रेंजर्स ने ऑरेंज को हार का स्वाद चखाया. दो मैचों में लगातार जीत दर्ज कर रही ऑरेंज के खिलाडि़यों को अति उत्साह ने डुबो दिया. वह पांच विकेट से […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement