आरोपित बना कैलाशपति बस का चालक, संवाहक व खलासीसंवाददाता, देवघरबिहार अंतर्गत मुंगेर से झारखंड के हजारीबाग तक चलने वाली नयन बस के चालक जमुई जिले के लकठाही गांव निवासी सुरेश सिंह ने नगर थाने में मारपीट की प्राथमिकी दर्ज करायी है. दर्ज मामले में कैलाशपति कंपनी के दो बस चालक समेत खलासी व संवाहक को नामजद बनाया गया है. जिक्र है कि गुरुवार को मुंगेर से वाया बेलहर व कटोरिया होते हुए उनकी कंपनी की बस (बीआर 46 सी 8585) हजारीबाग जा रही थी. इस क्रम में गाड़ी देवघर जिलांतर्गत रांगा मोड़ के समीप पहुंची ही थी कि पीछे से कैलाशपति बस (बीआर 10 जे 0555) ने ओवरटेक कर रोकने को बाध्य किया. इसी बीच पीछे कैलाशपति कंपनी की ही दूसरी बस (जेएच 15 एच 5303) भी पहुंच गयी. इन दोनों बस का चालक, संवाहक व खलासी गाली-गलौज करते आया. गाली-गलौज कर यह कहते हुए स्टेयरिंग से खींच कर उतार लिया कि कई दिनों से इस रुट में तुम्हारी गाड़ी चलाने से बंद करने की बात कही जा रही है. क्यों नहीं बंद कर रहे हो. जान मारने की धमकी देते हुए दूसरी बस के चालक ने रड से प्रहार कर सिर फाड़ दिया. मामले में बस चालक अशोक समेत मुन्ना, खलासी पप्पू यादव व संवाहक विनय को नामजद आरोपित बनाया गया है. इस संबंध में नगर थाना कांड संख्या 303/15 भादवि की धारा 341, 323, 504, 34 के तहत मामला दर्ज कर पुलिस पड़ताल में जुटी है.
BREAKING NEWS
नयन बस चालक ने मारपीट की प्राथमिकी दर्ज करायी
आरोपित बना कैलाशपति बस का चालक, संवाहक व खलासीसंवाददाता, देवघरबिहार अंतर्गत मुंगेर से झारखंड के हजारीबाग तक चलने वाली नयन बस के चालक जमुई जिले के लकठाही गांव निवासी सुरेश सिंह ने नगर थाने में मारपीट की प्राथमिकी दर्ज करायी है. दर्ज मामले में कैलाशपति कंपनी के दो बस चालक समेत खलासी व संवाहक को […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement