7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चिकित्सकों की हड़ताल से मरीज रहे परेशान

जसीडीह: झारखंड के गुमला जिला में कार्यरत चिकित्सक आरबी चौधरी की हत्या के विरोध में चिकित्सक बुधवार को एक दिवसीय हड़ताल पर रहे. इस कारण मरीजों सहित परिजनों को परेशानी का सामना करना पड़ा. चिकित्सकों की हड़ताल के कारण बुधवार को जसीडीह सीएचसी का ओपीडी बंद रहा व डॉक्टर नहीं बैठे. इस कारण सुबह से […]

जसीडीह: झारखंड के गुमला जिला में कार्यरत चिकित्सक आरबी चौधरी की हत्या के विरोध में चिकित्सक बुधवार को एक दिवसीय हड़ताल पर रहे. इस कारण मरीजों सहित परिजनों को परेशानी का सामना करना पड़ा. चिकित्सकों की हड़ताल के कारण बुधवार को जसीडीह सीएचसी का ओपीडी बंद रहा व डॉक्टर नहीं बैठे. इस कारण सुबह से ही मरीजों सहित परिजनों को चिकित्सा सुविधा के भटकना पड़ा. ओपीडी बंद रहने से मरीजों को इलाज के साथ-साथ दवा भी नहीं मिल पायी.
कहते हैं सीएचसी चिकित्सा पदाधिकारी
सीएचसी जसीडीह चिकित्सा पदाधिकारी डॉ महेश मिश्र ने कहा कि चिकित्सक डॉ आरबी चौधरी की हत्या व झासा के आहृवान पर बुधवार को डॉक्टर एक दिवसीय पड़ताल पर हैं. इस कारण ओपीडी बंद रहा और मरीजों को चिकित्सा सुविधा नहीं मिल पायी. उन्होंने कहा कि इमरजेंसी मरीजों को चिकित्सा सुविधाएं एवं दवा मुहैया करायी गयी.
कहते हैं मरीज व परिजन
बुधवार को सीएचसी जसीडीह पहुंचा तो चिकित्सा की सुविधा नहीं मिली. इस कारण परेशानी उठानी पड़ी. स्वास्थ्य कर्मी तो उपस्थित थे लेकिन मरीज देखने के लिए डॉक्टर नहीं थे.
गंगीया देवी.
मरीज को लेकर अस्पताल पहुंचा तो डॉक्टर नहीं रहने से चिंता सताने लगी कि मरीज को लेकर कहां जायें. ऐसे में विवश होकर वापस लौटने का मन बनाया.
रीता देवी.
बिहार के चकाई स्थित कियाजोरी से मरीज को लेकर जसीडीह सीएचसी आया. लेकिन जब डॉक्टर को बैठा नहीं देखा तो चिंता हो गयी. क्योंकि पेसेंट इमरजेंसी था. इसकी जानकारी डॉक्टर को होने पर इमजेंसी के तहत मरीज का इलाज किया गया.
गुंजन साह.
झिलुआ चांदडीह गांव से चलकर अस्पताल आया ताकि डॉक्टर से मिल कर स्वास्थ्य जांच करा कर दवा आदि ले सके. लेकिन ओपीडी बंद होने से वापस लौट रहे हैं.
आरएन प्रसाद.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें