देवघर: शनिवार की शाम करीब आठ बजे से सुलतानगंज से बिजली की आपूर्ति ठप रही. डीवीसी को रेलवे सहित 40 मेगावाट बिजली की आपूर्ति की जा रही थी. पावर क्राइसिस की वजह से पावर सब स्टेशन डाबरग्राम से चार फीडर में से एक-एक फीडर को रोटेशन में बिजली की आपूर्ति की जा रही थी.
इससे पहले शनिवार की सुबह डाबरग्राम ग्रिड से पावर सब स्टेशन में 60 मिनट तक बिजली की आपूर्ति नहीं हुई. पावर क्राइसिस की वजह से लोगों की दिनचर्या प्रभावित होने के साथ-साथ उद्योग, बाजार, स्वास्थ्य सेवाएं आदि पर प्रतिकूल असर पड़ा. विभागीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार एनटीपीसी सुलतानगंज रूट में तकनीकी प्रॉब्लम की वजह से बिजली की आपूर्ति सुनिश्चित नहीं हो सकी.
डाबरग्राम ग्रिड से मिली जानकारी के अनुसार तकनीकी खराबी की वजह से सुबह 8.05 बजे से सुबह 8.45 बजे तक, सुबह 9.05 बजे से सुबह 9.10 बजे तक एवं सुबह 10.15 बजे से दिन के 11.15 बजे तक पावर सब स्टेशन डाबरग्राम में बिजली की आपूर्ति पूर्णत: ठप रहा. बिजली के अभाव में आवश्यक सेवाएं जेनेरेटर पर आश्रित हो गयी. जेनेरेटर की वजह से पूरा दिन बाजार एवं विभिन्न हिस्सों में जेनेरेटर का शोर-गुल होता रहा. इधर, पूरे मामले पर डाबरग्राम ग्रिड के जीएम से पक्ष लेना चाहा. लेकिन, मौके पर उपलब्ध नहीं हुए.