हालांकि इस दौरान सभी चिकित्सक दो दिनों तक काला बिल्ला लगाकर अपनी डयूटी करते रहेंगे. चिकित्सकों ने बताया कि मंगलवार की शाम आइएमए वर्किग कमेटी की बैठक होनी है.
उस बैठक में जो भी रणनीति बनेगी, उस पर निर्णय लिया जायेगा. उसका देवघर में भी पालन होगा और जब तक सरकार चिकित्सकों को सुरक्षा की गारंटी नहीं देती है. तब तक हमलोगों का विरोध जारी रहेगा. बैठक में झासा ,देवघर शाखा के अध्यक्ष सह सिविल सजर्न डॉ दिवाकर कामत, डीएस डॉ सोबान मुमरू, आइएमए के स्टेट प्रतिनिधि डॉ आरएन प्रसाद, झासा, देवघर शाखा के सचिव डॉ डी तिवारी, डॉ रंजन पांडेय, डीआरसीएचओ डॉ सुधीर प्रसाद, डॉ एनएल पंडित, डॉ प्रभात रंजन, डॉ एहसान उत्त तौहीद, डॉ मनीष लाल समेत कई चिकित्सक उपस्थित थे.