गुमला में 24 घंटे बाद जाम हटा
इमरजेंसी में चिकित्सा सुविधा मुहैया कराने का निर्णय
दो दिनों तक काला बिल्ला लगाकर होगा विरोध प्रदर्शन
देवघर : गुमला में डॉक्टर की हत्या के विरोध में संतालपरगना के चिकित्सकों ने जबरदस्त आंदोलन शुरू किया है. चिकित्सकों ने देवघर, दुमका, गोड्डा, जामताड़ा, साहिबगंज व पाकुड़ जिले में विरोध प्रदर्शन किया. सभी जिलों में ओपीडी ठप करके चिकित्सकों ने कार्य बहिष्कार किया. काला बिल्ला लगाकर डय़ूटी पर रहे.
साहिबगंज में मौन जुलूस निकाला गया, जिसमें चिकित्सकों के अलावा काफी संख्या में स्थानीय लोगों ने शिरकत की. दुमका में विरोध प्रदर्शन हुआ, सभी जगहों पर ओपीडी में कोई काम नहीं हुआ. बरहरवा और राजमहल इलाके में भी मौन जुलूस निकाला गया. सभी जिले में आइएमए ने बैठक कर आंदोलन की रणनीति बनायी. निर्णय लिया गया है कि आंदोलन के दौरान इमरजेंसी सेवा दी जायेगी.
कल पीएलएफआइ का बंद
उग्रवादी संगठन पीएलएफआइ ने डॉ आरबी चौधरी की हत्या के विरोध में सात मई को गुमला, लोहरदगा व सिमडेगा जिला बंद बुलाया है.
संगठन के सबजोनल कमांडर विकास टाइगर ने कहा : डॉक्टर की हत्या करना बड़ा अपराध है. इसमें शामिल अपराधियों को संगठन द्वारा सजा दी जायेगी. कुछ की पहचान की गयी है.