देवघर: शिवगंगा के समीप पश्चिमी तट पर स्थित होटल मालिक से 50 हजार रुपये रंगदारी मांगने व नहीं देने पर हवाई फायरिंग कर जान मारने की धमकी देने की प्राथमिकी नगर थाने में दर्ज करायी गयी है. यह मामला होटल संचालक पन्ना लाल मिश्र ने दर्ज करायी है. मामले में शिवगंगा लेन निवासी सौरभ पलिवार उर्फ पांडेय व बड़का पलिवार सहित तीन अज्ञात युवकों को आरोपित बनाया गया है.
जिक्र है कि अपने निजी मकान में उनकी मारवाड़ी बासा भोजन-नास्ता की दुकान है. चार सितंबर की रात्रि सौरभ व बड़का पिस्तौल लहराते हुए तीन अज्ञात युवकों के साथ पहुंचा. सौरभ ने कनपट्टी में जबकि बड़का ने छाती में पिस्तौल सटा दिया. दोनों ने यह कहते हुए 50 हजार रुपये की रंगदारी मांगी कि सावन में बहुत कमाया है. जान मारने की धमकी दी. डर से हल्ला किया तो आसपास के लोग जुट गये. इसके बाद वे लोग हवाई फायरिंग करते हुए होटल से निकल गया.
इस दौरान आरोपित धमकी देते हुए कह गया कि सात दिनों में 50 हजार रुपये रंगदारी नहीं दिया तो पूरे परिवार सहित जान मार देंगे. आरोपितों की गिरफ्तारी के लिये नगर पुलिस ने छापेमारी अभियान भी शुरू कर दी है. इस संबंध में नगर थाना कांड संख्या 541/13 भादवि की धारा 387, 504, 34 के तहत मामला दर्ज कर पुलिस पड़ताल में जुटी है.