देवघर: आजसू जिलाध्यक्ष मुकेश सिंह व चालक सोनू शर्मा हत्याकांड में अब केस के नये आइओ जसीडीह सर्किल इंस्पेक्टर विनोद कुमार वर्मा को बनाया गया है. उन्होंने केस का चार्ज भी शुक्रवार को ग्रहण कर लिया. एसपी के निर्देश पर इंस्पेक्टर ने इस कांड का चार्ज लिया है. अब इस मामले की जांच नये सिरे से इंस्पेक्टर श्री वर्मा करेंगे. इन्होंने गुरुवार को फरार चल रहे कांड के तीन नामजद आरोपितों के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट भी लिया है. अब आरोपितों की गिरफ्तारी के लिये छापेमारी चल रही है. अब भी गिरफ्तार नहीं हो पाया तो आरोपितों के खिलाफ इश्तेहार व कुर्की वारंट लेने की प्रक्रिया की जायेगी.
बताते चलें कि पहले इस कांड के आइओ जसीडीह के तत्कालीन थाना प्रभारी रामबाबू मंडल थे. कर्तव्यहीनता के आरोप में एसपी द्वारा थाना प्रभारी को निलंबित किये जाने के बाद केस की फाइल थाना प्रभारी के पास ही था. तत्कालीन थाना प्रभारी ने कांड की प्राथमिक डायरी लिखने के साथ केस का चार्ज नये आइओ को दिया.
मामले की पुष्टि एसपी प्रभात कुमार ने भी की है. बताते चलें कि कुमड़ाबाद के समीप नदी किनारे पुलिस की मौजूदगी में आजसू जिलाध्यक्ष व चालक की पीट-पीट कर हत्या कर दी गयी थी. वीडियो क्लिप उसने परिजनों को दिया था, जो बाद में मीडिया के पास आया. इसके बाद यह सनसनीखेज खुलासा हुआ.