मधुपुर: अधिकारियों को अच्छे जिले में पोस्टिंग के नाम पर रांची बुलाकर पैसे वसूल रही है. जानकारी मिली है कि कोयले वाले जिलों के पुलिस अधिकारियों से शिखर तक पैसे की मांग की जा रही है. कांग्रेस और भाजपा ने इस राज्य को लूटने के लिए उपयोग किया. सत्ता के लिए बीजेपी ने जेएमएम के साथ भी सौदेबाजी की. झाविमो को छोड़ कर सभी दल राज्य की बिगड़ी हालत के लिए जिम्मेवार है.
यह बातें श्री मरांडी ने शुक्रवार को शहर के सुभाष चौक के निकट निजी आवास पर आयोजित पत्रकार सम्मेलन में कही. उन्होंने कहा कि इस सरकार के बने दो माह हो चुके हैं. लेकिन अबतक कहीं कभी काम दिखता नहीं है. आम लोगों के लिए मुश्किलें बढ़ी है. जाति, आय, आवासीय जैसे प्रमाण पत्र बनने में भी एक महीने लग जाते हैं. श्रवणी मेला में भी बिजली की स्थिति बदतर रही. जबकि संताल परगना से ही मुख्यमंत्री आते हैं. उन्होंने कहा कि झाविमो सभी 14 सीटो पर लोक सभा चुनाव लड़ेगी. दुर्गापूजा से पूर्व राज्य के सभी बूथों पर 25-25 कार्यकर्ताओं की कमेटी बना ली जायेगी.
दो सितंबर से लोकसभा स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन शुरू कर दिया गया है. प्रखंड स्तरीय व जिला स्तरीय सम्मेलन भी प्रारंभ किया जायेगा. मौके पर प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सहीम खां व प्रमोद विद्यार्थी, अमेरिका यादव, अल्ताफ हुसैन, मनोज पासवान, राजेश दास, रवि पांडेय, गोल्डी, संजय, नसीम, मोहन राजा आदि मौजूद थे.