– यूपी के पूर्व विधायक से बैंक अधिकारी बनकर एटीएम नंबर से उड़ाया था पैसादेवघर : मोहनपुर थाना क्षेत्र के डुमरथर गांव में यूपी के आवागढ़ की पुलिस ने साइबर क्राइम के मामले में छापेमारी की. आवागढ़ के पुलिस इंस्पेक्टर धर्मपाल सिंह के नेतृत्व में डुरमथर गांव के कार्तिक दास के घर छापेमारी में पुलिस पहुंची, लेकिन पुलिस को कार्तिक हाथ नहीं आया. उसके बाद यूपी पुलिस बैरंग वापस लौट गयी. छापेमारी में मोहनपुर थाने के एएसआइ अर्जुन लंगुरी भी थे. बताया जाता है कि आवागढ़ थाना में जनवरी 2014 में पूर्व विधायक मिथिलेश कुमारी से धोखाधड़ी कर 86,722 रुपये एटीएम से निकाल लिया था. पूर्व विधायक को उनके मोबाइल नंबर 09412861504 पर डुमरथर गांव से 08809235385 से फोन आया था. फोन करने वाले ने बैंक अधिकारी बनकर पूर्व विधायक का एटीएम पिन नंबर लिया व बाद में पैसे की निकासी हो गयी. यूपी पुलिस को छानबीन में फोन करने वाला का नंबर व लोकेशन कार्तिक दास के नाम से पता चला. मालूम हो कि मोहनपुर थाना के घोरमारा व खरगडीहा में साइबर क्राइम के मामले में पुलिस कई बार छापेमारी कर चुकी है. बावजूद घोरमारा में धड़ले से यह खेल चल रहा है.
डुमरथर से बैरंग वापस लौटी यूपी पुलिस
– यूपी के पूर्व विधायक से बैंक अधिकारी बनकर एटीएम नंबर से उड़ाया था पैसादेवघर : मोहनपुर थाना क्षेत्र के डुमरथर गांव में यूपी के आवागढ़ की पुलिस ने साइबर क्राइम के मामले में छापेमारी की. आवागढ़ के पुलिस इंस्पेक्टर धर्मपाल सिंह के नेतृत्व में डुरमथर गांव के कार्तिक दास के घर छापेमारी में पुलिस […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement