15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खोला तो निकला जेवर अटैची मालिक को सुपुर्द

देवघर. सत्संग गेट के समीप मिली लावारिस अटैची में दिनभर से लगायी जा रही सारी अटकलें रात में समाप्त हो गयी. बम की आशंका पर दुमका व हजारीबाग से मंगाये गये बम डिस्पोजल दस्ता ने अटैची खोला तो उसमें कपड़ा सहित लाखों का जेवरात निकला. सारी प्रक्रिया बम डिस्पोजल दस्ता द्वारा किया ही जा रहा […]

देवघर. सत्संग गेट के समीप मिली लावारिस अटैची में दिनभर से लगायी जा रही सारी अटकलें रात में समाप्त हो गयी. बम की आशंका पर दुमका व हजारीबाग से मंगाये गये बम डिस्पोजल दस्ता ने अटैची खोला तो उसमें कपड़ा सहित लाखों का जेवरात निकला. सारी प्रक्रिया बम डिस्पोजल दस्ता द्वारा किया ही जा रहा था कि अटैची के दावेदार लखीसराय निवासी अजित सिंह भी स्थानीय रिश्तेदारों के साथ सत्संग गेट के समीप पहुंचे.

रिश्तेदारों की पहचान पर पुलिस ने उन्हें कपड़े व जेवरात से भरी अटैची रात में ही सुपुर्द कर दिया. अजित के अनुसार रिश्तेदार की शादी में परिजन के साथ शरीक होने रविवार को बाबाधाम आये थे. सुबह में जाने के दौरान गाड़ी चालक को अटैची रखने भी दिया था, किंतु वह भूल गया. घर पहुंचे तो अटैची नहीं पाकर अवाक हो गये. तुरंत फिर देवघर के लिये चल दिये. उधर बम की आशंका पर दिन भर अफरा-तफरी रही.

लोगों को करीब जाने से मना कर रही पुलिस भी अटैची के पास जाने से कतरा रही थी. उक्त स्थल पर सुरक्षा में जवान लगा दिये गये. फिर एक ट्रैक्टर बालू मंगा कर अटैची ढंका गया और अग्निशमन विभाग के दमकल मंगा कर पानी डाला गया. घटनास्थल पर एसडीपीओ दीपक पांडेय सहित नगर इंस्पेक्टर अरविंद उपाध्याय व थाना प्रभारी मनोज गुप्ता सशस्त्र बलों के साथ पहुंचे व छानबीन की थी. मामले की सूचना मुख्यालय समेत अन्य आला अधिकारियों को भी दी गयी थी. थाना प्रभारी ने कहा कि एहतियात के तौर पर भीड़ हटने का इंतजार किया जा रहा था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें