देवघर : कुष्ठाश्रम के समीप कबाड़ीखाना से बरामद लोहे के सामान मामले में एएसआइ अयोध्या तिवारी के बयान पर नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी. मौके पर से पुलिस ने कबाड़ीखाना में रखा व टाटा मैजिक पर लदा काफी मात्र में लोहा सामान बरामद कर थाना लाया.
मामले में कबाड़ीखाना के संचालक विनोद चौहान सहित सारवां थाना क्षेत्र के बैजनाथपुर निवासी मुरारी दास, हिरना निवासी शैलेश ठाकुर, जसीडीह के पिछड़ीबाद निवासी सोनालाल सौरेन व कबाड़ीखाना के मुंशी को आरोपित बनाया गया है.
मौके पर से पुलिस ने टाटा मैजिक को जब्त किया. वहीं आरोपित मुरारी, शैलेश व सोनालाल को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश कराया. कोर्ट के निर्देश पर पुलिस ने तीनों आरोपितों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया. अन्य दोनों आरोपितों की गिरफ्तारी के लिये पुलिस ने छापेमारी अभियान चला रखी है.