29.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मध्याह्न् भोजन योजना में अंडा कार्यक्रम की शुरुआत

देवघर: पोषक आहार के तहत जिले के प्राइमरी एवं मिडिल स्कूलों में मध्याह्न् भोजन में दाल, भात, सब्जी के साथ-साथ सप्ताह में तीन दिन सोमवार, बुधवार एवं शुक्रवार को अंडा दिया जायेगा. भोजन में अंडा की शुरुआत बुधवार से हुआ. जिले के विभिन्न प्रखंडों के स्कूलों में बुधवार को भोजन में अंडा परोसा गया. भोजन […]

देवघर: पोषक आहार के तहत जिले के प्राइमरी एवं मिडिल स्कूलों में मध्याह्न् भोजन में दाल, भात, सब्जी के साथ-साथ सप्ताह में तीन दिन सोमवार, बुधवार एवं शुक्रवार को अंडा दिया जायेगा. भोजन में अंडा की शुरुआत बुधवार से हुआ. जिले के विभिन्न प्रखंडों के स्कूलों में बुधवार को भोजन में अंडा परोसा गया. भोजन में अंडा परोसने को सुनिश्चित कराने की जवाबदेही सभी प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारियों को दी गयी थी. बावजूद कार्यक्रम के पहले ही दिन विभिन्न प्रखंडों के सैकड़ों विद्यालय में अंडा नहीं परोसा गया. ऐसे में कार्यक्रम की सफलता पर प्रश्न खड़ा हो गया है.

विभाग से मिली जानकारी के अनुसार जिला शिक्षा अधीक्षक सुधांशु शेखर मेहता ने सभी प्रखंडों के प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारियों को अंडा वितरण सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया था. लेकिन, प्रखंड पदाधिकारियों ने निर्देशों पर गंभीरता नहीं दिखाया. नतीजा कार्यक्रम के पहले ही दिन अधिकांश स्कूलों में बच्चों के मध्याह्न् भोजन में अंडा नहीं परोसा गया. कई स्कूलों में कहा गया कि अंडा कार्यक्रम संचालन के लिए विभागीय स्तर से कोई अतिरिक्त राशि विद्यालय को उपलब्ध नहीं कराया गया है.

2.70 लाख नामांकित हैं बच्चे : जिले के प्राइमरी एवं मिडिल स्कूलों में नामांकित बच्चों की संख्या 2.70 लाख के करीब है. नामांकित बच्चों में से 70 से 80 फीसदी छात्रों की प्रतिदिन औसत उपस्थिति वर्ग कक्ष में होती है. ग्रामीण परिवेश के बच्चों को मध्याह्न् भोजन में अंडा दिये जाने का फैसला पोषक आहार के रूप में निश्चित ही स्वागत योग्य है. लेकिन, कार्यक्रम पर विभागीय पदाधिकारी गंभीर नहीं दिख रहे हैं.
‘निर्धारित कार्यक्रम के तहत मध्याह्न् भोजन में सोमवार, बुधवार एवं शुक्रवार के अंडा दिया जाना है. सभी बीइइओ को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया है. बावजूद स्कूलों के बच्चों को अंडा से वंचित रखने की शिकायत मिलती है तो कार्रवाई की जायेगी.’
– सुधांशु शेखर मेहता
जिला शिक्षा अधीक्षक, देवघर.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें