– घोरमारा से युवक ने दर्ज कराया था केसदेवघर : मोहनपुर थाना क्षेत्र के घोरमारा निवासी मुकेश मंडल के बयान पर मोहनपुर थाना में चेक बाउंस मामले में पुलिस ने अब्दुल रउफ को शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया. अब्दुल रउफ धनबाद में सारा मोटर्स का संचालक है. घोरमारा के मुकेश ने सितंबर 2014 में स्कोरपियो गाड़ी खरीदने के नाम पर अब्दुल रउफ को दो लाख, दस हजार रुपये भुगतान किया था. गाड़ी समय पर नहीं देने मुकेश ने राशि वापस मांगा तो अब्दुल ने 25 सितंबर 2014 को दो लाख, दस हजार का चेक काट दिया.मुकेश जब चेक बैंक में कैश कराने गये तो खाते में राशि ही नहीं थी. मुकेश ने कोर्ट में पीसीआर दर्ज कराया व कोर्ट के आदेश पर अब्दुल रउफ पर थाने में केस दर्ज हुआ. गुरुवार को अब्दुल देवघर किसी काम से आया था, तभी पुलिस के हत्थे चढ़ा. गुरुवार को एसडीपीओ दीपक पांडेय ने भी मोहनपुर थाने में अब्दुल से पूछताछ की. थाना प्रभारी अजय कुमार ने बताया कि गिरफ्तार युवक काजी फारुख अपना नाम बदलकर अब्दुल रउफ रखा था. अब्दुल रउफ पर गाड़ी का कारोबार में हेरफेर की बातें सामने आयी है. बेंगी विशनपुर निवासी मिथिलेश झा का भी गाड़ी व पैसा रखने की बात सामने आयी है. सभी पहलुओं की जांच चल रही है.
BREAKING NEWS
चेक बाउंस मामले में धनबाद का अब्दुर रउफ गिरफ्तार
– घोरमारा से युवक ने दर्ज कराया था केसदेवघर : मोहनपुर थाना क्षेत्र के घोरमारा निवासी मुकेश मंडल के बयान पर मोहनपुर थाना में चेक बाउंस मामले में पुलिस ने अब्दुल रउफ को शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया. अब्दुल रउफ धनबाद में सारा मोटर्स का संचालक है. घोरमारा के मुकेश ने सितंबर 2014 में स्कोरपियो […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement