मधुपुर: शहर की सूरत अब पूरी तरह से बदलने वाली है. अस्थायी बस पड़ाव से भी लोगों को निजात मिलने वाला है. इतना ही नहीं शहर के रामचंद्र हटिया बाजार में भी मार्केट कॉम्प्लेक्स का निर्माण नगर विकास विभाग द्वारा कराया जायेगा. इसके लिए नगर विकास विभाग रांची से मधुपुर नगर पर्षद को छह करोड़ रुपये आवंटित किये गये हैं. यह जानकारी नगर पर्षद अध्यक्ष संजय यादव ने दी. उन्होंने बताया कि चार करोड़ रुपये से आ करोड रूपये से सपहा-सेठबिल्ला स्थित नगर पर्षद के 14 एकड़ जमीन पर बस पड़ाव का निर्माण कराया जायेगा.
वहीं दो करोड़ रुपये मार्केट कॉम्प्लेक्स निर्माण में खर्च होंगे. श्री यादव ने प्रदेश के नगर विकास मंत्री सुरेश पासवान को धन्यवाद देते हुए कहा कि यह मधुपुर के लिए तोहफा है. मंत्री श्री पासवान ने मधुपुर को विकास के लिए तोहफा दिया है. उन्होंने सांसद निशिकांत दूबे द्वारा मधुपुर में मार्केट कॉम्प्लेक्स व बस पड़ाव निर्माण के प्रयास को नतीजा बताते हुए कहा कि जल्द ही निर्माण कार्य शुरू कर दी जायेगी. उन्होंने नगर विकास विभाग के सचिव अरुण सिंह को भी धन्यवाद दिया है.
नप कर्मियों को भी मिलेगा वेतन
उन्होंने कहा कि एक ओर जहां मधुपुर में करोड़ों रुपये विभाग से विकास के लिए आवंटित किये गये हैं. वहीं नगर पर्षद के कर्मचारी व कर्मियों के बकाया वेतन मद में विभाग से करीब 84 लाख रुपये आवंटित हुए है. कर्मियों को सात माह का वेतन भुगतान जल्द से जल्द कर दिया जायेगा.