7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एलआरडीसी ने इंद्रधनुष टीकाकरण का जायजा

देवीपुर. प्रखंड के हुसैनाबाद पंचायत अंतर्गत जमुनियां गांव में टीकाकरण कार्यक्रम का एलआरडीसी राजेश प्रजापति ने जायजा लिया. एलआरडीसी ने इस दौरान माइक्रो प्लान की भी जांच की. माइक्रो प्लान की जांच प्रसार हेतु किया गया. जमुनिया आंगनबाड़ी केंद्र में कार्य संतोषजनक मिला. वहीं सीएस ने सीएचसी अस्पताल देवीपुर का निरीक्षण किया. इस दौरान सीएचसी […]

देवीपुर. प्रखंड के हुसैनाबाद पंचायत अंतर्गत जमुनियां गांव में टीकाकरण कार्यक्रम का एलआरडीसी राजेश प्रजापति ने जायजा लिया. एलआरडीसी ने इस दौरान माइक्रो प्लान की भी जांच की. माइक्रो प्लान की जांच प्रसार हेतु किया गया. जमुनिया आंगनबाड़ी केंद्र में कार्य संतोषजनक मिला. वहीं सीएस ने सीएचसी अस्पताल देवीपुर का निरीक्षण किया. इस दौरान सीएचसी में डॉ राजीव कुमार पांडेय उपस्थित नहीं थे. जिस पर सीएस डॉ कामत ने प्रभारी डॉ रविरंजन को कड़ी फटकार लगायी व प्रतिवेदन देने का निर्देश दिया. कार्य में लापरवाही को लेकर ज्योति टुडू, बिंदु कुमारी, रेखा चौधरी, प्रेमलता मुर्मू, ज्योति पांडेय, शारदा कुमारी, रुबी कुमारी आदि से स्पष्टीकरण पूछा जायेगा. ये सभी एएनएम की ड्यूटी लिस्ट व ससमय टीकाकरण केंद्र नहीं पहुंचने का आरोप है. बुधवार को दस सेंटर पर मानपुर, बुच्ची, दल्लुरायडीह, पीपराटोल, बलथरवा, पिरहाकट्टा, बरगुनीया, धोवाना, बी खड़खार, घसको, बलनाडीह में टीकाकरण किया गया. इस दौरान बीडीओ विभूति मंडल, जिला नाजीर समीर कुमार, मुखिया कन्हैयालाल झा आदि थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें