जसीडीह: जसीडीह थाना व देवघर प्रखंड के पदनबेहरा गांव में तुलसिया देवी को दहेज की वली बेदी पर चढ़ा दी गयी. तुलसिया के पिता व बिहार के बांका जिला अंतर्गत चांदन थाना के झाझा गांव निवासी शंकर यादव ने जसीडीह थाने में शिकायत कर न्याय की गुहार लगायी है.
थाना प्रभारी राम बाबू मंडल ने कहा कि शंकर यादव ने पुत्री तुलसिया की शादी करीब पांच वर्ष पूर्व जसीडीह थाना के पदनबेहरा गांव निवासी दीनदयाल यादव के साथ की थी. विवाह के कुछ दिनों के बाद ससुराल वाले दहेज में गाय,बकरी आदि की मांग कर तुलसिया देवी प्रताड़ित करने लगे.
25 अगस्त को ससुराल वालों ने तुलसिया देवी को जान मार दिया. उन्होंने कहा कि शंकर यादव के बयान पर थाना कांड संख्या-340/13 दर्ज कर भादवी की धारा- 304बी, 201,34 के तहत पति,सास गौरी देव्या, ननद दुखा देवी, संजय यादव,मोहन यादव को आरोपित बनाया गया. थाना प्रभारी श्री मंडल ने कहा कि आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई की जा रही है. पुलिस ने मृतका की शव कुएं से बरामद की है. बरामद शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.