27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अखाड़ा में करतब दिखाने के क्रम एक युवक झुलसा, देवघर रेफर

फोटो:-3 झुलसा युवक, 4 जानकारी लेते कृषि मंत्रीप्रतिनिधि, पालोजोरीअखाड़ा में करतब दिखा रहे युवक आग के चपेट में आने से बुरी तरह से झुलस गया़ लोगों ने उसे आनन फानन में सीएचसी पहुंचाया. जहां पर चिकित्सकों ने उसका इलाज किया व बेहतर इलाज के लिए बाहर रेफर कर दिया़ जानकारी मिलते ही कृषि मंत्री रणधीर […]

फोटो:-3 झुलसा युवक, 4 जानकारी लेते कृषि मंत्रीप्रतिनिधि, पालोजोरीअखाड़ा में करतब दिखा रहे युवक आग के चपेट में आने से बुरी तरह से झुलस गया़ लोगों ने उसे आनन फानन में सीएचसी पहुंचाया. जहां पर चिकित्सकों ने उसका इलाज किया व बेहतर इलाज के लिए बाहर रेफर कर दिया़ जानकारी मिलते ही कृषि मंत्री रणधीर सिंह सीएचसी पहुंचे व घायल युवक का हालचाल जाना. साथ ही परिजनों को हर संभव सहायता दिये जाने की बात कही़ तत्काल उन्होंने इलाज के लिए पीडि़त युवक के परिजन को आर्थिक सहायता मुहैया कराई़ लोगों की सुविधा के लिए उन्होंने सीएचसी को दो दिनों के अंदर एक अतिरिक्त एंबुलेंस उपलब्ध कराये जाने की बात कही़ घायल युवक का नाम चरका पंडित बताया जाता है़ वह रामनवमी के अवसर पर निकाले गये अखाड़े में हनुमान का वेश धर कर करतब दिखा रहा था़ इसी दौरान आग की चपेट में आने से वह झुलस गया़ मौके पर भाजपा प्रखंड अध्यक्ष रोहित राय, संतोष साह, निर्मल झाझरिया, राजेश कुमार, राजेश अग्रवाल, सफीक अंसारी, मुकेश साह, मनोज साह, दिपक भगत, नीलकंठ कर, सुशील साधु, शंभु अग्रवाल, जानू कापरी, बंशी दास, अंगद मोदी, सन्नी सरदार, निर्मल झाझरिया आदि थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें