देवघर : 24 घंटे से ज्यादा समय तक हुई लगातार बारिश की वजह से देवघर के कई इलाकों में पानी भर गया. यहां के हरिहरबाड़ी, नंदन पहाड़, बिलासी टाउन, ध्रुव नगर आदि जगहों पर जल-जमाव से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा.
झारखंड के ऊपर छाया मॉनसून : मौसम विभाग के अनुसार, पश्चिम बंगाल के गंगा तटीय क्षेत्रों के ऊपर बने विक्षोभ का क्षेत्र उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ गया है. अब रांची से करीब 60 किलोमीटर दूर झारखंड के ऊपर छाया हुआ है.
इसकी वजह से दक्षिण-पश्चिम मॉनसून जोरदार तरीके से बरसा. विक्षोभ का क्षेत्र धीरे-धीरे पश्चिम दिशा की ओर बढ़ेगा और अगले 24 घंटे में कम दबाववाले क्षेत्र के तौर पर कमजोर हो जायेगा. हालांकि झारखंड के कई जिलों में आज भी भारी बारिश की संभावना है.