7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चूड़ा मिल हंगामा कांड के आरोपितों की गिरफ्तारी नहीं

देवघर. शहीद आश्रम रोड स्थित झा चूड़ा मिल में हुए हंगामा कांड के आरोपितों की गिरफ्तारी अब तक नहीं हो सकी है. इस मामले की प्राथमिकी दर्ज हुए 18 दिन बीत चुके हैं. बावजूद अब तक इस कांड के आरोपितों की गिरफ्तारी नहीं हुई है. पुलिस की मानें तो घटना की फुटेज को खंगाला जा […]

देवघर. शहीद आश्रम रोड स्थित झा चूड़ा मिल में हुए हंगामा कांड के आरोपितों की गिरफ्तारी अब तक नहीं हो सकी है. इस मामले की प्राथमिकी दर्ज हुए 18 दिन बीत चुके हैं. बावजूद अब तक इस कांड के आरोपितों की गिरफ्तारी नहीं हुई है. पुलिस की मानें तो घटना की फुटेज को खंगाला जा रहा है. आरोपितों की पहचान की जा रही है. बताते चलें कि चूड़ा मिल के मालिक बैजनाथ लेन निवासी बृजबिहारी झा ने नगर थाना कांड संख्या 122/15 भादवि की धारा 147, 448, 341, 323, 325, 307, 379, 506 के तहत प्राथमिकी दर्ज करायी थी. दर्ज मामले में बिलासी टाउन निवासी बाबा बलियासे उर्फ नागेंद्र नाथ बलियासे सहित अन्य अज्ञात को आरोपित बनाया गया है. प्राथमिकी में जिक्र है कि चार मार्च की दोपहर तीन बजे सफेद स्कॉर्पियो (जेएच 15 जे 6428) से पांच अज्ञात लोगों के साथ बाबा पहुंचा. मिल के अंदर आकर बोला कि चूड़ा मिल के सामने लगी क्रशर वाली जमीन खाली कर दो नहीं तो जान मार देंगे. उस वक्त वह धमकी देकर सभी लोगों के साथ तो चला गया था. पुन: रात में करीब नौ बजे कुछ लोगों ने आकर भतीजा कश्यप शशि शेखर व स्टाफ के साथ मारपीट की थी. काउंटर से 20 हजार रुपया भी निकालने का आरोप लगाया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें