21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वाद-विवाद प्रतियोगिता में देवघर के प्रशिक्षु डीएसपी को प्रथम स्थान

जसीडीह: झारखंड पुलिस की ओर से आयोजित मानवाधिकार विषय पर राज्यस्तरीय वाद-विवाद प्रतियोगिता में देवघर के प्रशिक्षु पुलिस उपाधीक्षक ओम प्रकाश तिवारी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया. उन्हें राज्य के महानिदेशक सह पुलिस महानिरीक्षक दिनेश कुमार पांडेय ने प्रमाण पत्र व कप देकर सम्मानित किया. राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के निर्देश पर झारखंड पुलिस द्वारा 21 […]

जसीडीह: झारखंड पुलिस की ओर से आयोजित मानवाधिकार विषय पर राज्यस्तरीय वाद-विवाद प्रतियोगिता में देवघर के प्रशिक्षु पुलिस उपाधीक्षक ओम प्रकाश तिवारी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया. उन्हें राज्य के महानिदेशक सह पुलिस महानिरीक्षक दिनेश कुमार पांडेय ने प्रमाण पत्र व कप देकर सम्मानित किया.

राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के निर्देश पर झारखंड पुलिस द्वारा 21 मार्च, 2015 को हेडक्वार्टर रांची के सभागार में राज्य स्तरीय ‘मानवाधिकार’ विषय (पक्ष-विपक्ष) पर वाद-विवाद प्रतियोगिता आयोजित की गयी. इसमें पूरे राज्य से चुने गये आरक्षी से लेकर डीएसपी स्तर के 40 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया. जिसमें देवघर जिला से प्रशिक्षु पुलिस उपाधीक्षक ओम प्रकाश तिवारी ने मानवाधिकार विषय के पक्ष में अपना तर्क दिया तथा प्रथम स्थान प्राप्त किया. यह प्रतियोगिता आयोग के निर्देश पर प्रत्येक वर्ष झारखंड पुलिस द्वारा कराया जाता है.

डीएसपी श्री तिवारी ने बताया कि इसके पूर्व 16 अक्तूबर, 14 को दुमका में संताल परगना प्रमंडलीय स्तर पर मानवाधिकार विषय पर प्रतियोगिता करायी गयी थी. जिसमें उसे प्रथम स्थान प्राप्त हुआ था. साथ ही तत्कालीन आइजी दुमका उमेश कुमार सिंह ने उन्हें प्रमाण पत्र प्रदान किया था. इसके बाद उसे वर्ष 2014-15 की प्रतियोगिता के लिए देवघर से चयन कर रांची भेजा गया था. श्री तिवारी की सफलता पर पुलिस विभाग के पदाधिकारियों व कर्मियों ने बधाई दी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें