– मूल्यांकन कार्य से जुड़े सभी पदाधिकारियों व कर्मियों को लगाना होगा पहचान पत्र- मूल्यांकन के लिए देवघर में बनाये गये हैं तीन केंद्र- मोबाइल के प्रयोग पर रहेगा प्रतिबंधसंवाददाता, देवघर झारखंड अधिविद्य परिषद की वार्षिक माध्यमिक एवं इंटरमीडिएट परीक्षा की उत्तरपुस्तिका का मूल्यांकन मंगलवार से प्रारंभ होगा. उत्तरपुस्तिका के मूल्यांकन के लिए देवघर में तीन केंद्र बनाये गये हैं. आरमित्रा प्लस टू स्कूल में मैट्रिक एवं रमा देवी बाजला महिला कॉलेज देवघर में इंटरमीडिएट (कॉमर्स) की उत्तरपुस्तिका का मूल्यांकन होगा. जबकि इंटरमीडिएट (कला) की उत्तरपुस्तिका का मूल्यांकन 10 अप्रैल से प्रारंभ होगा. इसके लिए देवघर कॉलेज में केंद्र बनाया गया है. उत्तरपुस्तिका के मूल्यांकन के लिए सभी आवश्यक तैयारी पूरी कर ली गयी है. जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार सभी निर्धारित केंद्रों के लिए दंडाधिकारी व पुलिस बल प्रतिनियुक्त किये गये हैं. प्रधानाध्यापक अथवा प्राचार्य केंद्र पर केंद्राधीक्षक के रूप में कार्य करेंगे. सभी केंद्राधीक्षकों एवं मूल्यांकन कार्यों से जुड़े सभी कर्मियों को प्रवेश पत्र लगाना अनिवार्य किया गया है. केंद्र पर मोबाइल का प्रयोग वर्जित रहेगा.
मैट्रिक-इंटरमीडिएट की उत्तरपुस्तिका का मूल्यांकन आज से
– मूल्यांकन कार्य से जुड़े सभी पदाधिकारियों व कर्मियों को लगाना होगा पहचान पत्र- मूल्यांकन के लिए देवघर में बनाये गये हैं तीन केंद्र- मोबाइल के प्रयोग पर रहेगा प्रतिबंधसंवाददाता, देवघर झारखंड अधिविद्य परिषद की वार्षिक माध्यमिक एवं इंटरमीडिएट परीक्षा की उत्तरपुस्तिका का मूल्यांकन मंगलवार से प्रारंभ होगा. उत्तरपुस्तिका के मूल्यांकन के लिए देवघर में […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement