फोटो संजीव में कैप्सन : संवाददाता, देवघर जिला परिवहन विभाग व यातायात विभाग के संयुक्त तत्वावधान में सोमवार को आरमित्रा स्कूल प्रांगण स्थित राज्य स्तरीय खादी महोत्सव में यातायात जागरुकता शिविर का आयोजन किया गया है. शिविर के माध्यम से शहरवासियों को परिवहन यातायात नियमों (मोटर व्हीकल रूल) व परिचालन संबंधी जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित की गयी है. उक्त जानकारी जिला परिवहन पदाधिकारी शशि प्रकाश झा ने रविवार को परिवहन कार्यालय में प्रेस को दी. उन्होंने बताया कि कार्यशाला में पेट्रोल पंप मालिक, सभी प्रकार के वाहन एसोसिएशन के पदाधिकारी शामिल रहेंगे. यह शिविर दिन के 11 बजे से दोपहर दो बजे तक चलेगी. मौके पर सीओ शैलेश कुमार, सीसीआर डीएसपी अजय कुमार व कार्यालय कर्मी उपस्थित थे. मेन पावर की कमी है : डीएसपी व्यवस्था के धरातल पर उतरने संबंधी सवाल पर सीसीआर डीएसपी ने बताया कि जिले में मेन पावर की काफी कमी है. फिर भी व्यवस्था को धरातल पर उतारने का प्रयास जारी है. जल्द ही शहर में दुरूस्त व्यवस्था देखने को मिलेगा. हालांकि इसमें शहरवासियों का सहयोग अपेक्षित है.
जिला परिवहन विभाग की ओर से यातायात जागरुकता शिविर आज
फोटो संजीव में कैप्सन : संवाददाता, देवघर जिला परिवहन विभाग व यातायात विभाग के संयुक्त तत्वावधान में सोमवार को आरमित्रा स्कूल प्रांगण स्थित राज्य स्तरीय खादी महोत्सव में यातायात जागरुकता शिविर का आयोजन किया गया है. शिविर के माध्यम से शहरवासियों को परिवहन यातायात नियमों (मोटर व्हीकल रूल) व परिचालन संबंधी जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement