27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भागवत के श्रवण से होता है पापों का नाश : व्यासानंद महाराज

फोटो संजीव के फोल्डर में व्यासानंद के नाम सेसंवाददाता, देवघरभागवत ग्रंथों का ग्रंथ है. इसका श्रवण अवश्य करना चाहिए. उक्त बातें व्यासानंद महाराज ने कही. महाराज जी महर्षि मेंहीं जिला समिति के तत्वावधान में आयोजित टाउन हॉल में भागवत कथा में बोल रहे थे. उन्होंने कहा कि इसके श्रवण मात्र से पापों का नाश हो […]

फोटो संजीव के फोल्डर में व्यासानंद के नाम सेसंवाददाता, देवघरभागवत ग्रंथों का ग्रंथ है. इसका श्रवण अवश्य करना चाहिए. उक्त बातें व्यासानंद महाराज ने कही. महाराज जी महर्षि मेंहीं जिला समिति के तत्वावधान में आयोजित टाउन हॉल में भागवत कथा में बोल रहे थे. उन्होंने कहा कि इसके श्रवण मात्र से पापों का नाश हो जाता है. जीवन में कम से कम एक बार भागवत का अवश्य श्रवण करें. उन्होंने कहा कि भागवत के श्रवण से प्रेत योनि से भी मुक्ति मिलती है. हर मनुष्य को भागवत कथा सुनना चाहिए. वह किसी भी जाति व धर्म का हो. परमात्मा से बड़ा सृष्टि में कोई नहीं है. उन्होंने शहरवासियों से प्रवचन सुनने की अपील भी की. इससे पूर्व महाराज जी का प्रो राधा रमन ठाकुर ने माल्यार्पण कर स्वागत किया. मौके पर मंजु केजरीवाल, विमला झुनझुनवाला, पंडित आचार्य राज कुमार खवाड़े, प्रकाश कुमार अग्रवाल, शशि मित्तल, श्वेता केजरीवाल, लक्ष्मण वर्णवाल, श्रीकांत यादव, सुभाष केजरीवाल, शिल्पी केजरीवाल, रवि रंजन कुमार, नरेश केसरी आदि दर्जनों भक्त उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें