– मंत्री, विधायक समेत वरीय अधिकारी रहेंगे मौजूद- कचहरी परिसर में होगा सांस्कृतिक कार्यक्रमविधि संवाददाता, देवघरसिविल कोर्ट परिसर देवघर में नवनिर्मित न्याय सदन का ऑनलाइन उद्घाटन 21 मार्च को रांची से सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस टीएस ठाकुर करेंगे. इस अवसर पर रांची हाइकोर्ट के चीफ जस्टिस व जस्टिस भी रहेंगे तथा देवघर न्याय सदन में श्रम मंत्री राज पलीवार, कृषि मंत्री रणधीर सिंह, विधायक नारायण दास सहित प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश पंकज श्रीवास्तव, डीसी अमीत कुमार, एसपी पी मुरुगन समेत कई वरीय पदाधिकारी रहेंगे. यह सदन वाइ फाई से लैस है और अत्याधुनिक बनाया गया है. तकरीबन 1.18 करोड़ की लागत से न्याय सदन बन कर तैयार हुआ है. इस अवसर पर आधा दर्जन स्कूलों के विद्यार्थी सांस्कृतिक समारोह में भाग लेंगे. श्रम विभाग द्वारा विशेष जागरूकता संबंधी कार्यक्रम प्रस्तुत किया जायेगा. इसकी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. इस आशय की जानकारी डालसा के सचिव केके प्रसाद ने दी है.
न्याय सदन का ऑनलाइन उद्घाटन आज
– मंत्री, विधायक समेत वरीय अधिकारी रहेंगे मौजूद- कचहरी परिसर में होगा सांस्कृतिक कार्यक्रमविधि संवाददाता, देवघरसिविल कोर्ट परिसर देवघर में नवनिर्मित न्याय सदन का ऑनलाइन उद्घाटन 21 मार्च को रांची से सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस टीएस ठाकुर करेंगे. इस अवसर पर रांची हाइकोर्ट के चीफ जस्टिस व जस्टिस भी रहेंगे तथा देवघर न्याय सदन में […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement