Advertisement
रेलवे इंजन से टकराया ट्रैक्टर, बड़ा हादसा टला
मधुपुर/मिहिजाम : रेल थाना क्षेत्र अंतर्गत चितरंजन स्टेशन के निकट गुरुवार को मालवाहक रेल इंजन से पत्थर लदा ट्रैक्टर टकरा गया. हालांकि ट्रेन के चालक की सूझ-बूझ से बड़ा हादसा टल गया. इस घटना के कारण मुख्य रेलखंड के अप लाइन पर आधा घंटा रेल परिचालन बाधित रहा. घटना के संबंध में बताया जाता है […]
मधुपुर/मिहिजाम : रेल थाना क्षेत्र अंतर्गत चितरंजन स्टेशन के निकट गुरुवार को मालवाहक रेल इंजन से पत्थर लदा ट्रैक्टर टकरा गया. हालांकि ट्रेन के चालक की सूझ-बूझ से बड़ा हादसा टल गया. इस घटना के कारण मुख्य रेलखंड के अप लाइन पर आधा घंटा रेल परिचालन बाधित रहा.
घटना के संबंध में बताया जाता है कि रेलवे लाइन के निकट सड़क का निर्माण कार्य पथ निर्माण विभाग द्वारा कराया जा रहा था. इसी क्रम में पत्थर से लदा ट्रैक्टर को उक्त स्थल पर ट्रैक्टर को चालक द्वारा पीछे किया जा रहा था जो चालक की लापरवाही से रेलवे लाइन पर चला गया और मालगाड़ी के इंजन से टकरा गया. यह घटना रेलवे पोल संख्या 236/29-31 के पास हुई. घटना के बाद ट्रैक्टर का चालक मौके से फरार हो गया.
रेलवे सुरक्षा बल ने ट्रैक्टर को जब्त कर लिया है. इस संबंध में मधुपुर आरपीएफ पोस्ट में एक मामला दर्ज किया गया है. मधुपुर आरपीएफ इंस्पेक्टर ने बताया कि जांच की जा रही है. वहीं स्टेशन प्रबंधक ने बताया कि इस कारण करीब आधा घंटे तक रूट बाधित रही.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement