– चेतावनी के बाद भी छात्र-छात्राएं नहीं हैं गंभीर- वर्ग कक्ष खाली रहने से कॉलेज प्रशासन की मुसीबत बढ़ी- अनुपस्थित रहने वाले छात्रों की सूची मांगी गयी थी विभागाध्यक्षों से संवाददाता, देवघर एएस कॉलेज में छात्रों की नियमित उपस्थिति सुनिश्चित कराने के लिए कॉलेज प्रशासन ने कड़ा कदम उठाया है. कॉलेज प्रशासन ने तय किया है कि इंटरमीडिएट सहित प्रतिष्ठा की कक्षा से नियमित रूप से अनुपस्थित रहने वाले 100 छात्रों को बुधवार के बाद ट्रांसफर सर्टिफिकेट (टीसी) जारी कर दिया जायेगा. प्रिंसिपल प्रो गौरव गांगोपाध्याय ने बताया कि इंटरमीडिएट सहित स्नातक तक की सभी परीक्षाएं सिर्फ साइंस ब्लॉक में आयोजित हो रही है. ऑर्ट्स कैंपस का वर्ग कक्ष खाली रहता है. बावजूद छात्र-छात्राएं वर्ग कक्ष से नदारद रहते हैं. पहले भी कई बार छात्रों को नियमित रूप से वर्ग कक्ष में उपस्थित रहने के लिए आगाह किया गया है. लेकिन, छात्र-छात्राएं वर्ग कक्ष के प्रति गंभीर नहीं है. उन्होंने कहा कि विभिन्न विभागाध्यक्षों से अनुपस्थित रहने वाले छात्रों की सूची मांगी गयी थी. इसमें सर्वाधिक भौतिकी, रसायन, गणित, इतिहास, राजनीति शास्त्र, हिंदी, मनोविज्ञान प्रतिष्ठा विभाग के छात्र अनुपस्थित पाये गये हैं. सर्वप्रथम इन्हें टीसी दिया जायेगा. उन्होंने कहा कि ऑर्ट्स ब्लॉक में नियमित रूप से कक्षाओं के संचालन का प्रावधान किया गया है. इसलिए छात्र-छात्राएं नियमित रूप से कॉलेज आकर वर्ग कक्ष अटेंड करें.
BREAKING NEWS
एएस कॉलेज : अनुपस्थित रहने वाले 100 छात्रों को मिलेगा टीसी
– चेतावनी के बाद भी छात्र-छात्राएं नहीं हैं गंभीर- वर्ग कक्ष खाली रहने से कॉलेज प्रशासन की मुसीबत बढ़ी- अनुपस्थित रहने वाले छात्रों की सूची मांगी गयी थी विभागाध्यक्षों से संवाददाता, देवघर एएस कॉलेज में छात्रों की नियमित उपस्थिति सुनिश्चित कराने के लिए कॉलेज प्रशासन ने कड़ा कदम उठाया है. कॉलेज प्रशासन ने तय किया […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement