देवघर: संताल स्तर पर खादी के प्रचार-प्रसार के लिए प्रयास किया जा रहा है. खादी को बाजार मिले इसके लिए भी भारत सरकार की ओर से कोशिश जारी है.
ये बातें शनिवार को खादी ग्रामोद्योग बोर्ड के चेयरमैन जयनंदू ने प्रेस वार्ता के दौरान पत्रकारों से कही. उन्होंने कहा कि चार दिनों से देवघर में चल रहे राज्य स्तरीय पीएमइजीपी एवं खादी ग्रामोद्योग महोत्सव को सफल बनाने के लिए वह तीन दिवसीय संताल दौरे पर निकलेंगे व लोगों को खादी के प्रति जागरूक किया जायेगा, ताकि खादी मेला अपने उद्देश्यों को प्राप्त करने में सफल रहे. उन्होंने कहा कि छह माह में दूसरा महोत्सव है.
मेला में लोगों को आकर्षित करने के लिए बोर्ड गंभीर है. राज्य स्तर महोत्सव में 25 स्टॉल लगाये गये है. छत्तीसी में खादी ग्रामोद्योग बोर्ड के कार्यालय होने के बाद से लोगों का आवागमन बढ़ गया है. लोगों का रुझान खादी के प्रति बढ़ा है.