मधुपुर: मीना बाजार स्थित बचपन एकेडमी परिसर में शनिवार को रक्षाबंधन को लेकर विद्यालय के छात्र-छात्रओं व माताओं के बीच राखी बनाओ व थाली सजाओ प्रतियोगिता का आयोजित की गयी. इसमें काफी प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया. इनमें सुमना कुंडू, प्रति लच्छीरामका, मीनाक्षी राय, ज्योरिता राय, राजश्री अग्रवाल, बंसी मंडल, सिरथ जहां, निकिता खंडेलवाल, शोभा आदि ने हिस्सा लिया. मौके पर एक से बढ़ कर एक राखी बनाया गया.
साथ ही आकर्षक ढंग से थाली की सजावट की गयी. सफल प्रतिभागियों को एकेडमी के वार्षिक उत्सव में पुरस्कृत किया जाएगा. मौके पर प्राचार्य प्रसाद चटर्जी ने कहा कि रक्षा बंधन पारंपरिक और सांस्कृतिक धरोहर की तरह है.
रक्षाबंधन भाई-बहन के पवित्र त्योहार को मनाया जाता है. इस तरह के आयोजन करने से छिपे प्रतिभाओं को निखारने का मौका मिलता है. कार्यक्रम को सफल बनाने में सबीबा शबनम, नेहा, किरण, अंजली, आरती, कृष्टि, पूजा, कृष्टीनी, गरिमा आदि ने अहम भूमिका निभायी.