देवघर: बड़ा बाजार स्थित भगवान साह लोहा दुकान के समीप असामाजिक तत्वों ने यूपी के रिक्शा चालक की बेरहमी से पिटाई कर दी. मामला रंगदारी से जुड़ा है. रिक्शा चालक हरदोई जिले के भलावां थाना क्षेत्र के गंजलालाबाद निवासी ईश्वर चंद्र यादव के प्राइवेट पार्ट में असामाजिक तत्वों ने चोट पहुंचायी है. स्थानीय लोगों की मदद से घायल रिक्शा चालक को इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया गया.
डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद उसके प्राइवेट पार्ट में जख्म की बात कही. इलाज के बाद डॉक्टर ने मामले की सूचना पुलिस सहायता केंद्र को भेज दी है. उसने बताया पुरनदाहा के गुलाबबाग खटाल से किराये पर लेकर रोजाना रिक्शा चलाता है. लोहा दुकान के समीप रिक्शा पार्किग के लिये हर दिन सौ रुपये असामाजिक तत्वों द्वारा रंगदारी मांगी जा रही थी. नहीं दे पाये तो बेरहमी से पिटाई की गयी. देर रात में नगर थाने को सूचना मिली तो एएसआइ अस्पताल पहुंचे.
बताया कि श्रावणी मेले में स्टाफ की कमी के वजह से पुलिस सहायता केंद्र में किसी की ड्यूटी नहीं लग पायी. बेसुध हालत में होने के कारण रिक्शा चालक का बयान नहीं लिया जा सका.