देवघर: राज्य सरकार के निर्देशानुसार बालू घाटों की बंदोबस्ती प्रक्रिया के दौरान बालू का अवैध उठाव रोकने के लिए फिलहाल पंचायत सीधे तौर पर टैक्स वसूलेगी.
देवघर में डीसी अमीत कुमार की अध्यक्षता में कमेटी ने 421 रुपया में 100 सीएफटी बालू का दर निर्धारित किया है. सरकार के निर्देश पर बालू घाटों का पंचायत स्तर पर बंदोबस्ती से पहले 12 जुलाई तक पंचायत ही 421 रुपये की दर प्रति 100 सीएफटी पर वसूलेगी. जिला खनन पदाधिकारी दिलीप कुमार तांती ने जिला पंचायतीराज पदाधिकारी को इसकी प्रक्रिया शुरू करने के लिए पत्र भेजा है.
जिला खनन पदाधिकारी ने जिले में 25 बालू घाटों की सूची व संबंधित पंचायतों का नाम पंचायतीराज पदाधिकारी को उपलब्ध कराया है. अब यह सूची पंचायतीराज पदाधिकारी द्वारा अपने स्तर से संबंधित पंचायत के मुखिया को उपलब्ध कराया जायेगा.