बताया जाता है कि उक्त युवक स्टैंड के समीप गाड़ी के इंतजार में खड़ा था. बगल में ही तीन लोग आपस में बातचीत कर खैनी ठोंक रहे थे.
बेंगलुरू से आ रहे युवक के पास नगदी रुपये, एटीएम कार्ड सहित बैग में भरा सामान आदि रखा था. उन तीनों ने खैनी ठोंका, इसके बाद उक्त युवक को पता नहीं. बाद में उसका करीब नगदी 8400 रुपया, एटीएम कार्ड व सामान आदि गायब होने का अहसास हुआ तो वह नगर थाना पहुंचा. सूचना मिलते ही थाने से पुलिस पदाधिकारी सशस्त्र बलों के साथ छानबीन करने प्राइवेट बस स्टैंड के पास भी पहुंचे. इस संबंध में पूछने पर नगर पुलिस कुछ भी बताने से इनकार कर रही है. बताया जाता है कि प्राइवेट बस स्टैंड के समीप की यह पहली घटना नहीं है. पूर्व में उक्त स्थल पर तीन-चार ऐसी घटनाएं हो चुकी है. ऐसे मामले भी नगर थाने में दर्ज कराये गये हैं. 15 दिन पूर्व भी स्टेडियम गेट के समीप दिल्ली से कमा कर आ रहे एक युवक को कार सवारों ने लिफ्ट दिया था और छिनतई कर बैजनाथपुर के समीप गाड़ी से उतार दिया था. बावजूद पुलिस इस गिरोह का पता नहीं कर पा रही है.