11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

देवघर कॉलेज : अब छात्र अनुपस्थित रहे तो कटेगा नाम

देवघर: देवघर कॉलेज में प्राचार्य डॉ सीताराम सिंह की अध्यक्षता में सभी एचओडी की बैठक हुई. बैठक में 23 से 25 मार्च तक देवघर कॉलेज की विजीट पर आने वाली नैक की टीम के आगमन से पूर्व व्यवस्था दुरुस्त करने पर विचार किया गया. बैठक में निर्णय लिया गया कि 11 मार्च से जो छात्र […]

देवघर: देवघर कॉलेज में प्राचार्य डॉ सीताराम सिंह की अध्यक्षता में सभी एचओडी की बैठक हुई. बैठक में 23 से 25 मार्च तक देवघर कॉलेज की विजीट पर आने वाली नैक की टीम के आगमन से पूर्व व्यवस्था दुरुस्त करने पर विचार किया गया.

बैठक में निर्णय लिया गया कि 11 मार्च से जो छात्र अपने वर्ग में उपस्थित नहीं होंगे, उनका नाम कॉलेज की उपस्थिति पंजी से काट दिया जायेगा. यह भी निर्णय हुआ कि विभागाध्यक्ष अपने विभाग के स्नातक तथा स्नातकोत्तर कक्षा में स्वर्ण पदक या विशिष्टता प्राप्त छात्रों की एक सूची तैयार कर लें. सभी विभागाध्यक्ष विभाग के शिक्षकों के बायोडाटा की एक प्रति अपने पास रखें साथ ही शोध पत्र तथा प्रकाशित पुस्तकों को भी रखें.

नैक की टीम के आगमन से पूर्व तैयारी दुरुस्त करने के लिए प्राचार्य ने डॉ एसएन झा को कॉलेज पुस्तकालय का प्रभार दिया है. उनके कार्य में सहयोग करने के लिए डॉ ओपी राय, डॉ भोला मिश्र तथा डॉ ओपी सिन्हा रहेंगे.
टीम तीन दिनों तक रहेगी देवघर में : नैक की टीम तीन दिनों तक देवघर में रहेगी. इस दौरान देवघर कॉलेज के पूर्ववर्ती छात्र-छात्रओं, अभिभावकों, शिक्षकों व विभिन्न विभागों के विभाध्यक्षों के साथ मीटिंग भी करेंगे. इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम, स्पोर्ट्स के कार्यक्रम होंगे. कॉलेजों में पुस्तकालय आदि की व्यवस्था का भी निरीक्षण टीम करेगी. बैठक में डॉ भोला मिश्र, प्रो भूपाल शर्मा, डॉ सत्यानंद झा, डॉ अशोक कुमार झा, डॉ गोपाल पाल, डॉ काशीनाथ झा, डॉ मनोज कुमार सिन्हा, डॉ ओपी राय, प्रो कमल किशोर सिंह, डॉ मनोज कुमार सिंह, डॉ धर्मेद्र प्रसाद, डॉ एस शरण, डॉ वीणा कुमारी, डॉ नंद किशोर सिंह, डॉ सहदेव प्रसाद राय सहित कई मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें