17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कर्मियों से शो-कॉज, वेतन स्थगित, होगी कार्रवाई

देवघर: डीसी अमीत कुमार ने समाहरणालय व अनुमंडल कार्यालय की उपस्थिति पंजी का 11 बजे औचक निरीक्षण किया. जिसमें स्थापना, नजारत, सामान्य शाखा, अभिलेखागार, जन शिकायत कोषांग, विधि-शाखा, भू-अजर्न शाखा, भूमि सुधार शाखा तथा सामाजिक सुरक्षा कोषांग के सभी कर्मी उपस्थित पाये गये. इनमें जिला नीलाम पत्र शाखा के शिव शंकर प्रसाद- अनुसेवक, कोषागार कार्यालय […]

देवघर: डीसी अमीत कुमार ने समाहरणालय व अनुमंडल कार्यालय की उपस्थिति पंजी का 11 बजे औचक निरीक्षण किया. जिसमें स्थापना, नजारत, सामान्य शाखा, अभिलेखागार, जन शिकायत कोषांग, विधि-शाखा, भू-अजर्न शाखा, भूमि सुधार शाखा तथा सामाजिक सुरक्षा कोषांग के सभी कर्मी उपस्थित पाये गये.

इनमें जिला नीलाम पत्र शाखा के शिव शंकर प्रसाद- अनुसेवक, कोषागार कार्यालय के राजेश कुमार मंजर्वे-कम्प्यूटर ऑपरेटर, जिला पंचायत कार्यालय के रामचंद्र पांडेय-लिपिक, अनिल कुमार झा-लिपिक, गुलाब साफी- प्रधान अनुदेशक तथा संजय कुमार मंडल-कंप्यूटर ऑपरेटर अनुपस्थित पाये गये. वहीं निर्वाचन शाखा के विनोद कुमार यादव-कंप्यूटर ऑपरेटर, जिला समाज कल्याण के जय प्रकाश भारती-अनुसेवक, जिला आपूर्ति कार्यालय के मुन्नी कुमारी-लिपिक, अनुमंडल कार्यालय के सीताराम दास-नाजीर, किशोर हांसदा-अनुसेवक, मनु दास-अनुसेवक, डीआरडीए की रीता कुमारी- लिपिक, डीटीओ कार्यालय के सुभाष रंजन व सुषमा कुमारी-कंप्यूटर ऑपरेटर तथा वरुण कुमार-चालक अनुपस्थित पाये गये.

जिला कल्याण कार्यालय के सुनील कुमार दास-चालक, जिला विकास शाखा के सुरेन्द्र कुमार- लिपिक, कुमार हर्षवद्र्घन-अनुसेवक तथा जिला राजस्व शाखा के दिलीप किस्कू-लिपिक अनुपस्थित पाये गये. सभी अनुपस्थित कर्मियों से डीसी ने स्पष्टीकरण पूछा है. इसके अलावा जो इसके पूर्व भी अनुपस्थित पाये गये थे, उनका वेतन स्थगित कर उनके विरुद्ध अनुशासनिक कार्रवाई करने का निर्णय लिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें