Advertisement
राज्य में 26 को लांच होगी पेंटावेलेंट वैक्सीन
देवघर : स्वास्थ्य विभाग की ओर से 26 फरवरी से राज्य भर में पेंटावेलेंट वैक्सीन लांच की जानी है. मुख्यमंत्री रघुवर दास के हाथों रांची में इसकी लांचिंग होनी है. इस बात की जानकारी स्वास्थ्य विभाग के एमडी आशीश सिंगमार, डाइरेक्टर इन चीफ डॉ सुमंत मिश्र, डाइरेक्टर(यूनिमाइजेशन) डॉ अजित ने विडियो क्रांफेंसिंग के जरिये दी. […]
देवघर : स्वास्थ्य विभाग की ओर से 26 फरवरी से राज्य भर में पेंटावेलेंट वैक्सीन लांच की जानी है. मुख्यमंत्री रघुवर दास के हाथों रांची में इसकी लांचिंग होनी है. इस बात की जानकारी स्वास्थ्य विभाग के एमडी आशीश सिंगमार, डाइरेक्टर इन चीफ डॉ सुमंत मिश्र, डाइरेक्टर(यूनिमाइजेशन) डॉ अजित ने विडियो क्रांफेंसिंग के जरिये दी.
इसके अलावा सीएम ऑन लाइन अरबन हेल्थ सेंटरों की भी पूरे राज्यभर में ऑन लाइन उदघाटन करेंगे. इस अवसर पर समाहरणालय स्थित विडियो कांफ्रेंसिंग हॉल में देवघर जिला स्वास्थ्य विभाग की ओर से सिविल सजर्न डॉ दिवाकर कामत सहित डीआरसीएचओ डॉ सुधीर कुमार व डीपीएम प्रतिमा कुमारी शामिल थी. ज्ञात हो पिछले कई महीनों से पेंटावेलेंट वैक्सीन के प्रयोग करने को लेकर जिले के चिकित्सकों व स्वास्थ्य कर्मियों का ट्रेनिंग दी जा रही थी.
नंदन पहाड़ व मधुपुर में खुलेगा अरबन हेल्थ सेंटर : उपरोक्त विषय के संदर्भ में सीएस ने बताया कि 26 फरवरी को ही मुख्यमंत्री राज्यभर में अरबन हेल्थ सेंटरों का ऑनलाइन उदघाटन करेंगे. इस क्रम में देवघर में नंदन पहाड़ मुहल्ला व मधुपुर के पथरचपटी गांव में अरबन हेल्थ सेंटर का उदघाटन होना है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement