7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जसीडीह में धूमधाम से निकली शिव बरात

जसीडीह: महाशिवरात्रि को लेकर जसीडीह के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में धूम-धाम से शिव बरात निकाली गयी. इस अवसर पर शिव विवाह महोत्सव समिति जसीडीह के द्वारा शाम करीब साढ़े सात बजे आचार्य नरेंद्र देव भवन परिसर से बाजे-गाजे के साथ भक्तगण नाचते-गाते शिव बरात निकली. जो रामचंद्रपुर पेट्रोल पंप, चकाई मोड़, जसीडीह बाजार, सिनेमाहाल […]

जसीडीह: महाशिवरात्रि को लेकर जसीडीह के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में धूम-धाम से शिव बरात निकाली गयी. इस अवसर पर शिव विवाह महोत्सव समिति जसीडीह के द्वारा शाम करीब साढ़े सात बजे आचार्य नरेंद्र देव भवन परिसर से बाजे-गाजे के साथ भक्तगण नाचते-गाते शिव बरात निकली. जो रामचंद्रपुर पेट्रोल पंप, चकाई मोड़, जसीडीह बाजार, सिनेमाहाल रोड, हनुमान नगर, धर्मपुर मुहल्ला आदि का भ्रमण कर धर्मपुर के जाह्न्वी ज्योर्तिलिंग शिव मंदिर पहुंची.
जहां पंडित ने विधि-विधान से शिव-पार्वती विवाह संपन्न कराया. शिव बरात की सुरक्षा-व्यवस्था में जसीडीह पुलिस पदाधिकारी, सशस्त्र बल, शिव विवाह महोत्सव समिति के अध्यक्ष राकेश रंजन, महासचिव गोपाल देव, कोषाध्यक्ष विजय कुमार साह, संरक्षक सुधांशु मिश्र, नरेंद्र सिंह, उपाध्यक्ष ललन दुबे, जय प्रकाश राव (लल्लू) आदि लगे हुए थे. शिव बरात में विधायक नारायण दास भी शामिल हुए. शिव बरात में दुल्हा बने शिव के रूप में संजय कुमार साह, विष्णु के रूप में पवन कुमार, ब्रrा के रूप में सोनू कुमार, नारद के रूप में राहुल कुमार, हनुमान के रूप में कृष्ण कांत गुप्ता (बल्लू), इंद्र के रूप में पिंटू मंडल, राम के रूप में सत्यजीत कुमार, गणोश के रूप में अमर कुमार, लक्ष्मी के रूप में प्रिति दुबे, सरस्वती (अंजली कुमारी),सीता (जूली) राधा (खुशबू),गंगा (पूजा कुमारी) के अलावे चांदनी,रिया आदि ने सहेली,दूत-भूत बना था. वही देवघर प्रखंड के टावाघाट गांव में भी कलश यात्र के साथ धूम-धाम से शिव बरात निकली. जो टावाघाट गांव,कालीपुर,जसीडीह बाजार आदि का भ्रमण कर वापस गांव के शिव मंदिर पहुंची. जबकि नावाडीह गांव से हर्षोल्लास से शिव बरात निकली. जो रामुडीह गांव के बनेहती शिव मंदिर पहुंची.
बारात को सफल बनाने में आजसू के देवघर प्रख्ांड अध्यक्ष नीरज गुप्ता, रविंद्र सिंह,पंचानंद गुप्ता, नीतेश सिंह आदि ने सहयोग किया. इसके अलावे रोहिणी, दो रही, मानिकपुर, रोहिणी के पलंगा पहड़ी आदि क्षेत्रों में शिव बरात निकाली गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें